Monday - 15 January 2024 - 9:00 AM

कोरोना मरीजों की संख्या 18 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 771 की मौत

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या 38 हजार के पार जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,972 नए मरीज मिले हैं और 771 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अब तक कुल 18,03,696 केस आ चुके हैं जिनमें से 5,79,357 ऐक्टिव हैं और 11,86,203लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 38,135 लोगों की जान जा चुकी है।

भारत में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 2 करोड़ के पार जा चुका है। रविवार तक भारत में 2,02,02,858 लोगों को कोरोना टेस्ट हो चुका है।

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काबू में आती दिख रही है। देश की राजाधानी चौथे नंबर पर आ गई। यहां कोरोना के मामले 1.36 लाख के पार जा चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9500 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं। इसी के साथ यहां कोरोना मामलों का आंकड़ा 4.31 लाख के पार चा पहुंचा है। यहां अब तक 15 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 12 और लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 12 और संक्रमितों को मौत हुई, जिनमें से जयपुर में पांच, अजमेर में तीन,अलवर-नागौर में 2-2 और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 706 हो गई है। रविवार रात 8.30 बजे तक राज्य में रिकॉर्ड 1167 नए मामले आए।

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,169 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार चली गई है। नए मामलों में कम से कम 29 स्वास्थ्य कर्मी हैं जिनमें 11 राजधानी से हैं। राज्य में एक दिन में 688 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या भी 14,467 हो गई है. राज्य में अब तक 82 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

कर्नाटक के सीएम बीएस येदुरप्पा मणिपाल अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उनकी हालत ठीक है और डॉकटरों की टीम मॉनिटरिंग कर रही है। कल उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कर्नाटक के सीएम बीएस येदरप्पा की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा से दो-तीन दिन के भीतर जितने लोग मिले हैं, सबका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। सीएम की ट्रैवल हिस्ट्री भी चेक की जाएगी।

उत्तराखंड में रविवार को कोविड—19 के 3 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण क 146 नए मामले आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 7,593 पहुंच गई। प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 86 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 4,437 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,032 है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है, यहां पिछले 24 घंटे में 9,200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और इसी के साथ यहां कुल आंकड़ों की संख्या 1.5 लाख के पार जा पहुंची है।

यह भी पढ़े: अयोध्या की सीमाएं सील, केवल एंबुलेन्स को छूट

गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 1.8 करोड़ के पार पहुंच गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 6.9 लाख के करीब पहुंच रही है।

अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 47.64 लाख के पार जा चुकी है और ब्राजील में कोरोना का आंकड़ा 27 लाख से ज्यादा हो गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख के पार हो गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com