Sunday - 7 January 2024 - 1:09 PM

अयोध्या की सीमाएं सील, केवल एंबुलेन्स को छूट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस महकमा बेहद सतर्क है। सोमवार शाम से अयोध्या की सारी सीमाएं हो जाएगी। बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के साथ सभी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं सिर्फ एम्बुलेन्स को आने जाने की छूट दी गई है।

शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशन में पुलिस एक्ट धारा 31 के अनुसार क्षेत्राधिकारी नगर /यातायात अरविंद कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस की ओर से जिले में कई जगह यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू किया गया है।

शहर में तीन अगस्त की शाम पांच बजे से प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू होगा जबकि जिले की सीमाओं पर यह प्रतिबंध चार अगस्त की रात 12 बजे से लागू होगा और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समाप्त होने तक लागू रहेगा। हालांकि एम्बुलेन्स एवं मरीज वाहनों के लिए विशेष ग्रीन कॉरिडोरबनाया गया, ऐसे वाहनों को सुरक्षित उनके गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।

यातायात पुलिस के अनुसार लखनऊ से गोरखपुर, बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी चौपला तिराहे से जरवल रोड, करनैलगंज गोण्डा वजीरगंज, नवाबगंज होते हुए बस्ती गोरखपुर भेजा जाएगा। जबकि गोरखपुर से लखनऊ / अम्बेडकर नगर जाने वाले वाहन नवाबगंज गोण्डा जरवल रोड बाराबंकी होकर लखनऊ को एवं कलवारी पुल होकर अम्बेडकरनगर जायेंगे। इसी तरह गोण्डा/बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ / बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोण्डा या फिर मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी लखनऊ भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े : रक्षाबंधन पर इस समय न बांधे राखी, ये है शुभ मुहूर्त

प्रयागराज/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को टेढ़ी बाजार कूरेभार से महरूआ से अम्बेडकरनगर टाड़ा कलवारी पुल होकर गोरखपुर बस्ती गोण्डा भेजा जाएगा।

अम्बेडकर नगर से अयोध्या होकर गोरखपुर बस्ती गोण्डा होकर जाने वाले वाहनों को तहसील तिराहा अम्बेडकरनगर से टांडा कलवारी पुल होकर घघउआ चौकी होकर अपने गंतव्य को जायेंगे एवं लखनऊ जाने वाले वाहन थाना अहिरौली, यादव नगर चौराहा से भीटी से सुल्तानपुर होकर लखनऊ को जायेंगे।

रायबरेली/अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती गोरखपुर जाने वाले वाहनो को अमेठी अम्बेडकर नगर तिराहा से सुल्तानपुर से महरुआ से टाण्डा होकर कलवारी पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाजरी के अनुसार तीन अगस्त की शाम पांच बजे से बाईपास सआदतगंज से शहर की ओर, नवीन मण्डी से शहर की ओर, शांति चौक से शहर की ओर, बूथ नम्बर तीन से शहर की ओर, महोबरा कट से अयोध्या की ओर, बूथ नम्बर चार से साथी तिराहा की ओर, साकेत पम्प बैरियर से नयाघाट की ओर, बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। केवल अयोध्या के निवासी ही पहचान पत्र के साथ प्रवेश कर सकेंगे।

गैस गोदाम से चक्रतीर्थ की ओर, गुप्ता होटल से साकेत बैरियर की ओर, महोबरा चौराहे से टेढ़ी बाजार की ओर, आसिफबाग चौराहे से विद्याकुण्ड / मणिपर्वत की ओर, साथी तिराहा से रामघाट चौराहा की ओर, रामघाट चौराहा से हनुमानगढ़ी/ दीनबंधु तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थानीय निवासी पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे। जिले के सभी प्रमुख चौराहों व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बैरियर लगाकर यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com