Thursday - 1 August 2024 - 4:08 PM

UNSC की बैठक में चीन-अमेरिका आमने-सामने, दुनिया भर में 95,718 लोगों की मौत

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना वायरस महामारी इस वक्त दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई, जो अब दुनिया में अपने पैर पसार चुका है। अब इसी मसले पर जब संयुक्त राष्ट्र ने बैठक बुलाई तो अमेरिका और चीन यहां पर भी आमने-सामने आ गए। अबतक अमेरिका UN-WHO के रोल पर सवाल खड़े कर रहा था, तो वहीं चीन ने यहां बैठक में दोनों की जमकर तारीफ की।

दरअसल, कोरोना वायरस के मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को एक महाबैठक बुलाई, ये बैठक वर्चुअल थी। चीन ने यहां बैठक में कहा कि कोरोना वायरस एक ग्लोबल चुनौती है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जो अगुवाई की जा रही है चीन उसकी तारीफ करता है।

चीन की ओर से कहा गया कि कोरोना वायरस हर किसी के लिए खतरा है, जिसमें सभी को साथ आकर काम करना होगा। चीन संयुक्त राष्ट्र की उस अपील का भी समर्थन करता है, जहां उसने सभी देशों से अपने मतभेद भुलाकर पहले Covid-19 से लड़ने की बात कही। चीन ने यहां कहा कि चीन में जब कोरोना वायरस का संकट था, तब कई देशों ने उनकी मदद की। अब वो 100 से अधिक देशों को मदद पहुंचा रहे हैं।

दूसरी ओर अमेरिका की तरफ से बैठक में चीन की नीयत पर सवाल खड़े किए गए। अमेरिका ने कहा कि इस संकट के वक्त में जरूरत है कि पारदर्शिता रखी जाए, ताकि हर कोई सच्चाई जान सके। अमेरिका ने दावा किया कि वह इस वक्त दुनिया के अलग-अलग देशों के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

बता दें कि अमेरिका की तरफ से पहले भी आरोप लगाया गया था कि चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मिलकर कोरोना वायरस की सच्चाई को छिपाया था, जिसका खामियाजा दुनिया भुगत रही है। इस बैठक में भी अमेरिका ने इस बात को दोहराया और अपील करते हुए कहा कि हर देश को सच के साथ सामने आने की जरूरत है।

गौरतलब है कि दुनिया भर में 16 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अब तक कोरोना से 95,718 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्‍यादा इटली में 18,279 लोगों ने इस वायरस के वजह से अपनी जान गवांई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिका है। अमेरिका में मौत का आंकड़ा 16500 को पार गया है। अमेरिका में कोरोना के कारण 4,65,750 लोग बीमार हैं। पिछले गुरुवार को 1,783 लोगों की मौत हुई है। वहीं, चीन में गुरुवार को कोरोना वायरस के 42 नए केस आए। चीन में 3336 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 81907 संक्रमित हैं। यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 77455 है।

संयुक्त राष्ट्र की तरफ से इस बैठक में ग्लोबल सीज़फायर की अपील की, जिसका अधिकतर देशों ने समर्थन किया। फ्रांस, वियतनाम, अमेरिका, चीन समेत कई देशों ने सीजफायर को सही ठहराया और इस वक्त कोरोना वायरस को सबसे बड़ी चुनौती बताया।

संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा व शांति के मुद्दे पर बैठक की। उन्होंने कहा एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि जैविक आतंकवाद का खतरा बढ़ गया है। इस हालात में आतंकी फायदा उठा सकते हैं। हमें सचेत रहने की जरूरत है।

 

दुनिया भर में मौत का आंकड़ा

इटली – 18,279
स्पेन – 15,447
अमेरिका – 16,500+
फ्रांस – 12,210
ईरान – 4,110
चीन – 3336
जर्मनी – 2,607
बेल्जियम – 2,523
नीदरलैंड – 2,396
ब्राजील – 954
स्विट्जरलैंड – 948
तुर्की – 908
स्वीडन – 793
पुर्तगाल – 409
ऑस्ट्रिया – 295
आयरलैंड – 263
रोमानिया – 248
डेनमार्क – 237

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com