Sunday - 7 January 2024 - 6:32 AM

कमजोर पड़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 44 हजार 877 नए केस आए

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण का घटना जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण में 44 हजार 877 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं 684 मरीजों की मौत हुई।
वहींकल 50 हजार 407 मामले दर्ज किए गए थे. देश में पॉजिटिविटी रेट अब 3.17 हो गया है।

यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…

यह भी पढ़ें : उन्नाव : सपा नेता के खेत से दलित लड़की का शव बरामद, BJP और BSP ने खोला मोर्चा

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने कहा-अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरे में हैं तो मैं सुरक्षा…

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 5 लाख 37 हजार 45 हो गई है जबकि अब तक 5 लाख 8 हजार 665 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है।

वहीं अभी तक 4 करोड़ 15 लाख 85 हजार 711 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। इस समय रिकवरी रेट भी और बेहतर हो गया है और 97.37 प्रतिशत पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत 

यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर अब अमेरिका से आई प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें : यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 920 नए मामले सामने आए है जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.68 प्रतिशत जा पहुंची है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या बढक़र 18,50,516 हो गयी है, जबकि मृतक संख्या 26,060 पर पहुंच गयी है।

इन 5 राज्यों में हैं संक्रमण के अधिक मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल जिन पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले सबसे अधिक हैं, कल उनमें केरल (16,012 केस), महाराष्ट्र (5,455), कर्नाटक (3,976), तमिलनाडु (3,086 केस) और राजस्थान (2,890 केस) शामिल है।

यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…

यह भी पढ़ें : उन्नाव : सपा नेता के खेत से दलित लड़की का शव बरामद, BJP और BSP ने खोला मोर्चा

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने कहा-अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरे में हैं तो मैं सुरक्षा…

पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना वायरस के कुल मामलों में से 62.33 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में दर्ज हुए हैं। इनमें भी 31.77 फीसदी मामले अकेले केरल में सामने आए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com