Friday - 12 January 2024 - 9:54 PM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आए 14 हजार 821 नए मामलें

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ़्तार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 14 हजार 821 मामलें सामने आये हैं। इससे आंकडें बढ़कर 4 लाख 25 हजार 282 पर पहुंच गए हैं जबकि रविवार को 445 लोगों की मौत के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 13,699 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि राहत देने वाली बात है कि अब तक 2 लाख 37 हजार 196 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 74 हजार 387 है।

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 32 हजार को पार कर गया है। यहां बीते 24 में 3870 मामलें सामने आये हैं जबकि 186 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 6170 पर पहुंच गया है। वहीं कोरोना से 65 हजार 744 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 60 हजार से अधिक एक्टिव केस है।

वहीं, दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 3000 नए मामलें सामने आए हैं और 63 लोगों की मौत हो गई। फ़िलहाल अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे के अंदर 1719 लोग ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ।

ये भी पढ़े : बीते 24 घंटों में दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों में हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी

ये भी पढ़े : गूगल की मदद से कैसे 40 साल बाद अपनों के बीच पहुंची पंचुबाई

ये भी पढ़े : चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की सेना को मिली पूरी आजादी

दिल्ली में कोरोना मामलें की संख्या अब 59,746 पहुंच गई हैं, जबकि 2175 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 33 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। साथ ही दिल्ली में 3 लाख 70 हजार से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, 12 हजार से ज्यादा मरीज होम क्वारनटीन हैं।

गृह मंत्रालय कराएगा सर्वे

दिल्ली में गृह मंत्रालय 27 जून से 10 जुलाई के बीच एक सेरोलॉजिकल सर्वे कराया जाएगा, जिसमें 20 हजार लोगों की सैंपल टेस्टिंग होगी। इसके द्वारा दिल्ली में संक्रमण के फैलाव का आंकलन हो सकेगा और एक व्यापक रणनीति निर्धारित की जा सकेगी।

ओडिशा में सामने आये 17 नए मामलें

ओडिशा के झारसुगुडा जिले में एक बर्थडे पार्टी और वेडिंग एनिवर्सरी में शामिल हुए 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। प्रशासन का कहना है कि नियमों को तोड़कर ये बर्थडे पार्टी और वेडिंग एनिवर्सरी मनाई गई, जिसकी वजह से 17 लोगों कोरोना हुआ है।

जिले के डीएम सरोज कुमार सामल का कहना है कि ये सभी 17 लोग एक हफ्ते के दौरान दो पार्टियों में शामिल हुए। जिले के कुल 25 मामलों में 17 यहीं से सामने आए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com