- लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
- संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 6412
- 199 लोगों की कोरोना से गई जान
- 24 घंटे के अंदर करीब 700 नए मामले सामने आए
- पिछले 12 घंटों में कोरोना के 547 नए केस, 30 की मौत
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1364 लोगों में कोरोना संक्रमण
- 504 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
- आज देशव्यापी लॉकडाउन का 17 वां दिन
न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 6412 हो गई है, जहां 199 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें से 5703 एक्टिव केस हैं। 504 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश के हालात और भी ज्यादा बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार को देशभर में कोरोना के 781 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में अभी तक का सबसे बड़ा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा है। इससे पहले बुधवार को एक दिन में 598 कोरोना के नए केस सामने आए थे।
यूपी में बीते 24 घंटे में 51 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या 410 हो गई है, जिनमें 225 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। इनमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिद भी हैं, जिन्होंने लंबे समय तक जमात में शामिल होने की जानकारी छुपाई थी। अब उन्हें परिवार सहित क्वारनटीन किया गया है।
वहीं असम में आज कोरोना से पहली मौत हुई। सिलचर मेडिकल कॉलेज में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। वह सऊदी अरब से लौटे थे। गुजरात में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं। यह सभी मामले वडोदरा से आए हैं। अकेले वडोदरा के अक गांव नगरवाडा में 20 मामले सामने आए हैं। अब वडोदरा में कोरोना मरीजों की संख्या 39 हो गई है।
गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 51 नए केस आने के बाद 720 हो गई है, जिनमें 430 मरकज से जुड़े हैं। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई-पुणे की 5 जेलों को बंद करने के आदेश दिए। मुंबई केंद्रीय कारागार, ठाणे जेल, यरवडा जेल, भायखला जेल कल्याण जेल को अगले आदेश तक पूरी तरह से लॉकडाउन करने को कहा गया।