Wednesday - 10 January 2024 - 6:51 AM

Corona Update : 24 घंटे में सामने आये करीब 15 हजार नए मामलें

  • पिछले 24 घंटे में सामने आये 14,933 नए मामलें
  • दिल्ली में मरीजों की संख्या हुई 62 हजार 655

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश इस समय कोरोना वायरस की तबाही का मंजर झेल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गया ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 14,933 नए मामलें सामने आए हैं। वहीं सोमवार को 312 लोगों की मौत हो गई है। इन आंकड़े के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 40 हजार 215 पहुंच गई है जबकि देश में अब तक 14,011 लोगों की जान जा चुकी है।

जारी किये गया आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब एक लाख 78 हजार 14 एक्टिव केस हैं। वहीं, 2 लाख 48 हजार 189 लोग इस वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होकरव्घ र जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। यहां लगातार कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढती जा रही है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,909 नए मामलें सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 58 और लोगों की मौत हो गई। इससे दिल्ली में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 62,655 हो गई, साथ ही 2,233 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े : मारूति सुजुकी के 17 कोरोना पॉजीटिव कर्मचारी लापता

ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुरी में रथ यात्रा शुरू

ये भी पढ़े : पूर्व IAS ने पूछा-क्यूं ना मैं सरकार पर मानहानि मुक़दमा दर्ज करूं

हालांकि, अच्छी रिपोर्ट ये है कि कुल संक्रमितों में से आधे से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। यानी दिल्ली में अभी कोरोना के 36,602 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 23,820 है।

दूसरी तरफ, दिल्ली के लिए सोमवार को भी राहत देने वाली रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पिछले 24 घंटे में संक्रमित से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राजधानी में सोमवार को कोरोना के 3,589 मरीज ठीक हुए।

पतंजलि लॉन्च करेगी कोरोना की दवा

इस बीच बाबा रामदेव का संस्थान पतंजलि आज यानी मंगलवार को कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को वैज्ञानिक विवरण के साथ लॉन्च करेगा। इस अवसर पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे।

इस बारे में बालकृष्ण ने बताया कि कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को मंगलवार दोपहर 12 बजे हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल की पूरी साइंटिफिक डिटेल भी शेयर की जाएगी। इस अवसर पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com