Saturday - 6 January 2024 - 7:10 AM

कोरोना ने भारत में फिर पाँव पसारना शुरू किया, छह राज्यों में मिला नया वेरिएंट

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना को लेकर भारत में लापरवाही बढ़ने लगी है. लोगों ने यह मान लिया है कि यह समय कोरोना को विदाई देने का है और तीसरी लहर यहाँ अब आने वाली नहीं है. एक तरफ लोग वैक्सीन लगवाने में लापरवाही कर रहे हैं, मास्क लगाना छोड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कोरोना का नया वेरिएंट दबे पाँव भारत में अपनी जगह बनाने लगा है. जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना में कोरोना के नये वेरिएंट नए दस्तक दे दी है.

छह राज्यों तक अपनी पहुँच बना लेने वाला कोरोना का यह नया वेरिएंट डेल्टा प्लस वेरिएंट समूह से ही है. पश्चिम बंगाल में कोरोना का जो वेरिएंट है वह सबसे खतरनाक है. वहां पर संक्रमित को छू लेने भर से कोरोना हुआ जा रहा है. महाराष्ट्र में अचानक से कोरोना संक्रमण ने उड़ान भरी है और एक ही दिन में 1482 नये मरीज़ मिले हैं. एक ही दिन में महाराष्ट्र में 38 लोगों की मौत की भी खबर है. पूरे देश की बात करें तो भारत में एक दिन में 16 हज़ार 156 नये मामले सामने आये जिनमे से 733 लोगों की मौत हो गई. इस समय देश में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में फटा कोरोना बम, तेज़ी से फैल रहा संक्रमण

यह भी पढ़ें : यूपी में कम हो सकती हैं पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, CM ने बुलाई बैठक

यह भी पढ़ें : समीर और शबाना का निकाह पढ़ाने वाले मौलाना ने बढ़ा दीं वानखेड़े की दिक्कतें

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com