Wednesday - 31 July 2024 - 9:38 PM

कोरोना Live : भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1000 पार

 

  • 31 हजार से अधिक हुई संक्रमितों की संख्या
  • अब तक 1007 लोगों की जान ले चुका है कोरोना
  • पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 70 लोगों की मौत
  • महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9318

न्यूज डेस्क

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 31,332 हो गए हैं, जिसमें इसमें 22,629 एक्टिव मामले हैं। वहीं कोरोना के संक्रमण से मरने वालों का भी आंकड़ा 1007 हो गया है। बीते 24 घंटे में 70 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस की महामारी से दुनिया भर में अब तक 2,16,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 31 लाख से अधिक हो गई है।

भारत के दो राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है। महाराष्ट्र  में बीमारों की संख्या 9 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं गुजरात में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब है। देश में अब तक 7 हजार से ज्यादा मरीजों का सफल इलाज हुआ है।

यह भी पढ़ें : किम जोंग उन के बाद उत्तर कोरिया का मुखिया कौन ?  

 

महाराष्ट्र में 9 हजार से अधिक संक्रमित

महाराष्ट्र  में कोरोना से उपजे हालात नियंत्रण से बाहर है। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 400 पहुंच गया है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 9318 है.। अकेले मुंबई में 6169 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि 244 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में 300 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 112 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 3 पुलिस वालों की अबतक मौत भी हुई है।

अमेरिका में कहर जारी

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। सबसे ज्यादा कोरोना ने तांडव अमेरिका में मचा रखा है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना से 2 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से 58 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। एक महीने से थोड़े ज़्यादा समय में 58,355 लोगों की मौत हुई है।

अमरीका में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो दशक तक चले वियतनाम युद्ध के समय मारे गए लोगों से अधिक हो गई है।वियतनाम युद्ध के समय में 58,220 लोगों की मौत हुई थी। अमरीकी राष्ट्रपति के मेडिकल एडवाइजरों में डॉ. एंथनी फुकी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी ख़तरा टला नहीं है, उन्होंने कहा कि प्रभावी इलाज के बिना आने वाले महीनों में और लोगों की जानें जा सकती हैं।

स्पेन और इटली में भी कोरोना का कहर जारी है। स्पेन में 23 हजार और इटली में 27 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। ब्रिटेन में भी मरने वालों का आंकड़ा 21 हजार से ज्यादा हो चुका है।

यह भी पढ़ें : सीरम इंस्टीट्यूट का दावा- सितंबर तक मिलने लगेगा भारत में बना टीका!

यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग में न्यूजीलैंड कितना सफल 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com