Friday - 25 October 2024 - 11:02 PM

कोरोना अब ख़ात्मे की ओर , पिछले 24 घंटों में 10 हजार 273 केस दर्ज

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण का घटना जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण में 10,273 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं 243 मरीजों की मौत हुई। वही कल कोरोना संक्रमण में 11,499नए मामले दर्ज हुए थे।

जबकि 25 फरवरी को 13,166 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस अवधि में यानि 24 घंटे में 20,439लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं जिससे अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,22,90,921 हो गई। फिलहाल 1,11,472 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.26% है।

यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत 

यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर अब अमेरिका से आई प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें : यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल

कोरोना की पहली और दूसरी लहर काफी खतरनाक रही है। इस दौरान कई लोगों को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक  देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 11 हजार 472 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 724 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक  अच्छी बात यह है कि अबतक  तक 4 करोड़ 22 लाख 90 हजार 921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : उन्नाव : सपा नेता के खेत से दलित लड़की का शव बरामद, BJP और BSP ने खोला मोर्चा

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने कहा-अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरे में हैं तो मैं सुरक्षा…

कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना अब पूरी तरह से कमजोर पड़ रहा है और खात्मे की ओर बढ़ रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 20 फरवरी 2022 तक देशभर में 177 करोड़ 46 लाख 25 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 7 लाख टीके लगाए गए।

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 76 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 12 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

यह भी पढ़ें : यूक्रेन से पैदल ही रोमानिया और पोलैंड की तरफ बढ़ चले हैं भारतीय छात्र

यह भी पढ़ें : जंग टलती रहे तो बेहतर है

यह भी पढ़ें : मैं अपना वोट तो बीजेपी को ही दूंगा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com