Sunday - 14 January 2024 - 5:41 AM

कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में मिले 58,097 नये मरीज, 534 की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में कोरोना के नये मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वह डरावने हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 हजार से अधिक नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए मामले आए हैं तो वहीं इस अवधि में 534 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,82,551 तक पहुंच गया है।

देश में जिस रफ्तार से नये मामले आ रहे हैं उस रफ्तार से कोरोना के मरीज ठीक नहीं हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में सिर्फ 15 हजार 389 कोरोना मरीज ही ठीक हुए हैं। चिंता की बात यह है कि देश में अब कोरोना के ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 लाख पार पहुंच गया है।

इस समय देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 14 हजार 4 हैं, जो कि देश में अब तक आए कुल कोरोना मरीजों का 0.61 प्रतिशत है। वहीं, रिकवरी दर भी थोड़ी कम होकर 98.01 फीसदी पर पहुंच गई है।

दैनिक संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी जारी है और आज यह 4.18 फीसदी है।

यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 37,379 नए मामले, 124 की मौत

यह भी पढ़ें :  दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें :  प्रियंका गांधी ने इसलिए किया खुद को आइसोलेट

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में सख्त पाबंदी शुरु हो गई है। दिल्ली में तो कई पाबंदी लागू हो गई है।

ओमिक्रॉन के मामले 2 हजार पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 653 और 464 मामले हैं। वहीं ओमिक्रॉन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें :  RTI से हुआ खुलासा : नाम बदलने में कौन है सबसे आगे-योगी या अखिलेश?

यह भी पढ़ें :  चुनावी शोर में क्या है बहनजी की खामोशी का राज?

यह भी पढ़ें :  एक मां का दर्द… बेटे की मौत पर भी खुश है लेकिन…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com