Tuesday - 9 January 2024 - 5:55 PM

उपचुनाव : कांग्रेस ने यूपी की इस सीट पर साधी चुप्पी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कांग्रेस ने शुक्रवार को झारखंड और यूपी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में झारखंड से एक जबकि उत्तर प्रदेश से पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की जिन पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है। इनमें नौगावां सादात से डॉक्टर कमलेश सिंह, बुलंदशहर से सुशील चौधरी, टूंडला (सुरक्षित) से स्नेहलता, कानपुर की घाटमपुर (सुरक्षित) से कृपा शंकर और देवरिया से मुकुंद भाष्कर मणि त्रिपाठी को उतारा है।

इससे पहले पार्टी ने उन्‍नाव के बांगरमऊ और रामपुर की स्‍वार सीट से प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान किया था लेकिन रामपुर की स्‍वार सीट पर चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। बांगरमऊ सीट से कांग्रेस ने आरती वाजपेयी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने अभी तक जौनपुर की मल्‍हनी सीट पर प्रत्‍याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।

जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें पश्चिम यूपी की टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर, नौगांवा सादात (अमरोहा), घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव) और पूर्वी उत्तर प्रदेश की मल्हनी (जौनपुर), देवरिया सदर सीटें शामिल हैं।

यूपी की जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट भी है। मल्हनी सीट सपा विधायक पारसनाथ यादव के निधन से खाली हुई है। इस सीट से उनके बेटे लकी यादव चुनावी मैदान में हैं। इसी सीट पर कांग्रेस ने अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप की झूठ बोलने की आदत, कोरोनावायरस और बेरोजगारी है अमरीकी चुनाव का मुद्दा

गौरतलब है कि कांग्रेस ने जिन छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है वह बीजेपी से रिक्त हुई सीटें है लेकिन मल्हनी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में थी। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस अपनी लड़ाई सीधे-सीधे बीजेपी से दिखाना चाहती है वहीं समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के रास्ते भी खुला किए हुए है। ताकि 2022 के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ जाना पड़े तो उसमें कोई बाधा न आये।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू हो गए हैं। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। मगर सत्ताधारी भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : सावधान : करेंसी नोटों से भी हो सकता है कोरोना

यह भी पढ़ें : बड़ा सवाल : हाथरस केस में कब होगी CBI की एंट्री

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com