Saturday - 6 January 2024 - 7:15 PM

ज़हरीली शराब से मौत के मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एटा में जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों की मौत के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अलीगढ़ में हुई घटना के बाद जहरीली शराब के अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई न करने का परिणाम बताते हुए राज्य की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहरीली शराब कारोबार के पीछे सरकार में बैठे लोगों का संरक्षण है, जिस कारण यह मौतें रुक नही रही है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछ रहा है कि जहरीली शराब की बिक्री कब बंद होगी और कब मौतें रुकेंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में जहरीली शराब के अवैध कारोबार और उसके सेवन से लगातार हो रही मौतों पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार कार्रवाई में पूरी तरह ढिलाई बरत रही है. इसका मतलब यह है कि सरकार में बैठे बड़े लोगों को अवैध शराब कारोबार को पूरा संरक्षण है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग अपनी सुरक्षा की चिंता में लगे रहते हैं. उन्हें जनता की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है. अलीगढ़ में विगत दिनों हुई दिल दहलाने वाली घटना के बाद एटा में जहरीली शराब से हुई दो मौतों ने फिर सरकार की पूरी तरह पोल खोल दी है और सरकार जहरीली शराब कारोबार पर अंकुश लगाने से बच रही है.

राज्य में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में अवैध जहरीली शराब कारोबारियों का सिंडिकेट मजबूत हुआ है, जिससे जहरीली शराब के सेवन से अब तक 500 से अधिक जानें जा चुकी हैं, परिवार के परिवार उजड़ गए है लेकिन शराब माफिया व्यवस्था के संरक्षण में बेखौफ होकर जहरीली शराब कारोबार में लगे हुए हैं.

अंबेडकर नगर, आजमगढ़, अलीगढ़ की घटना के बाद एटा में जिस तरह दो सगे भाईयों की जान गयी उससे साबित होता है कि सरकार शराब माफियाओं पर नकेल कसने में नाकाम हुई है अथवा उसे व्यवस्था का पूरा संरक्षण प्राप्त है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जहरीली अवैध शराब के सेवन से 500 से अधिक मौतों के लिये राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए उजड़े परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने व अवैध जहरीली शराब कारोबारियों सहित आबकारी विभाग व सत्ता के उच्च पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की जनसुनवाई, मौके पर ही समस्याओं का निराकरण

यह भी पढ़ें : VIDEO : मोनू दुबे की चुनौती मैं विकास दुबे नहीं हूँ का जवाब देने जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस

यह भी पढ़ें : VIDEO : मोनू दुबे ने पुलिस को चेताया, मैं विकास दुबे नहीं हूँ

यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर से बच्चो बचाने के लिए योगी सरकार ने किया ये इंतजाम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार के संरक्षणवादी लचर रवैये के कारण जहरीली शराब से मौतों के मामले पर पहले लीपापोती की जाती है और फिर जांच के नाम पर शराब माफियाओं को बचाने का काम किया जाता है. जिससे अवैध व जहरीली शराब का कारोबार प्रदेश में लोगों की लगातार जिंदगी लील रहा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com