लखनऊ। कमर्शियल टैक्स रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (कामरान )का नौवम स्थापना दिवस समारोह वेबलनार के माध्यम से सम्पन्न हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों तथा उत्तरांचल एवं दिल्ली में निवासरत कामरान के लगभग 100 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
विगत स्थापना दिवस के बाद दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित सदस्यों करने के पश्चात कामरान की दूरभाष निर्देशिका का विमोचन किया गया। इसके बाद नये सदस्यों का कामरान में स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन की वरिष्ठï सदस्य एमएन राय ने पूना से सदस्यों को सम्बोधित किय। इस वर्ष अस्सी वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सदस्यों का सम्मान किया गया।