जुबिली न्यूज डेस्क
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया है. वहीं देश में अभी भी हिंसा फैली हुई है और कई जगहों पर हिंदूओं के मंदिरों पर भी हमला किया गया है. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से वायरल हो रहे हैं. अब इन वायरल वीडियो के सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को उठाते हुए बड़ा बयान दिया है.
सीएम योगी ने अयोध्या दौरे पर अपने एक बयान में बांग्लादेश का नाम लिए बिना कहा, ‘हिंदुओ को खोज कर मारा जा रहा है. हमें इतिहास से सीख लेना होगा. एक होकर संकल्प के साथ काम करना होगा. आज अयोध्यावाशी को पूरे देश सम्मान मिल रहा है. सम्मान मिले इसके लिए सम्मान सुरक्षित करना होगा. सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है.’ मुख्यमंत्री ने यह बयान मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिना नाम लिए कहा गया है.
दरअसल, बीते दो दिनों के दौरान मंदिरों और हिंदुओं के घरों को जलाने के साथ ही तोड़-फोड़ करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे शेयर कर तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इन घटनाक्रम के बीच सीएम योगी ने पहली बार इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने फोगाट को अयोग्य घोषित करने पर जाँच की मांग की, साक्षी मलिक ने कहा…
भारत ने जारी की एडवाजरी
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के ताजा हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त हिदायत दी है. भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बांग्लादेश में मौजूद अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.