Wednesday - 7 August 2024 - 2:14 PM

अखिलेश यादव ने फोगाट को अयोग्य घोषित करने पर जाँच की मांग की, साक्षी मलिक ने कहा…

जुबिली न्यूज डेस्क

विनेश फोगाट के वेट ज्यादा पाए जाने पर उन्हें पेरिस ओलंपिक के फाइनल से बाहर कर दिया गया है. विनेश का भार तय वज़न से कुछ ग्राम अधिक पाया गया है. अख़िलेश यादव ने इस मामले की जाँच की मांग करते हुए ट्वीट किया, “विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा की तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.”

वहीं शशि थरूर ने कहा कि विनेश को वो नहीं मिल सका जिस इनाम की वह हकदार थीं. शशि थरूर ने विनेश के अयोग्य करार दिए जाने पर कहा, “विनेश की जीत बहुत प्रशंसनीय थी. उन्होंने साहस, सामर्थ्य और भरसक प्रतिबद्धता दिखाई. मेरे लिए तो उन्होंने हमारा दिल जीत लिया है. मैं तकनीकी वजहों से उनको अयोग्य करार दिए जाने से बेहद निराश हूं.”

थरूर बोले, ”मैं नहीं जनता कि ये कैसे हुआ. मेरे लिए जो सबसे दुख की बात है वो ये कि उनकी सारी मेहनत का वह इनाम नहीं मिला, जिनके वह काबिल थीं.”इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने बयान जारी विनेश के अयोग्य करार दिए जाने की जानकारी दी थी.

साक्षी मलिक ने कहा

विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक के कुश्ती इवेंट में अयोग्य घोषित किए जाने पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. विनेश फोगाट के बाहर होने पर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा है कि ‘मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है.’

उन्होंने लिखा है कि विनेश ने जो किया है वह कल्पना से परे है. यह शायद इस ओलंपिक में किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे विनाशकारी घटना है. मलिक ने कहा है कि हम सोच भी नहीं सकते हैं कि वह किस दौर से गुज़र रही होंगी. अगर ऐसा संभव होता, तो मैं अपना पदक विनेश को दे देती.

ये भी पढ़ें-विनेश फोगाट के खिलाफ साजिश, परिजनों ने फेडरेशन पर लगाए गंभीर आरोप

 महावीर फोगाट ने कहा

विनेश फोगाट के बाहर होने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा है कि मेरे पास कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है. विनेश के अयोग्य घोषित होने से देश की मेडल की आस टूट गई है. महावीर फोगाट ने कहा है कि ‘मैं तो मां-बाप हूं मुझे तो दुख है ही लेकिन पूरे हिंदुस्तान को दुख है.’उन्होंने कहा कि मेरी बजरंग और संगीता से बात हुई थी करीब 150 ग्राम वजन ज्यादा था. इस कारण से विनेश को अयोग्य करार दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर कुछ कर सकती है तो सरकार ही कर सकती है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com