मल्लिका दूबे
गोरखपुर। लोकसभा के जंग एक मैदान में अब शाब्दिक प्रतीकों के हथियार निकाल लिए गए हैं। हथियार ऐसा हो जो विरोधी को खूब चुभे और अपने खेमे में हंसी-ठिठोली का मौका भी दे।
अपने गृहक्षेत्र में यूपी के मुख्यमंत्री ने कुछ इसी तरह के शाब्दिक हथियार निकाले। कांग्रेस के दस साल शासन में सपा-बसपा की स्थिति को योगी ने बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना कह डाला। योगी ने कहा कि 2014 से पहले दस साल तक कांग्रेस सरकार को सपा और बसपा बिन मांगे ऐसे समर्थन दे रही थीं जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना रहता है।
गोरखपुर में मंगलवार को चुनावी युवा सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने निशाने पर तो कांग्रेस को रखा लेकिन सूबे के दो प्रमुख दलों समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर अपना पुराना दांव बरकरार रखा। उन्होंने सूबे की बदहाली के लिए कांग्रेस, सपा-बसपा के ‘पाप” को कसूरवार ठहराया।
दो करोड़ रोजगार के मुद्दे पर विपक्षी घेराबंदी के बीच इस सम्मेलन में योगी ने भाजपा सरकार के कार्यकाल का बखान कर युवा वोटरों को लुभाने की पुरजोर कोशिश की।
राहुल को नकल के लिए अकल की जरूरत
युवा सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी पर भी करारा तंज कसा। योगी ने कांग्रेस प्रमुख की न्याय योजना का प्रकारांतर
में जिक्र करते हुए कहा कि राहुल अपनी घोषणाओं में भाजपा सरकार की नकल तो कर रहे हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते कि नकल करने के लिए भी अक्ल की आवश्यकता होती है। जिन गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये भेजने की बात कर रहे हैं, उन गरीबों का आजादी के 55 वर्षों तक वे बैंक एकाउंट तक नहीं खुलवा पाए।
एक दिन पहले शिक्षकों को साधने की कोशिश
मंगलवार को सीएम योगी ने जहां अपने गृहक्षेत्र में युवा सम्मेलन के जरिए युवाओं को चुनावी ज्ञान दिया वहीं सोमवार शाम उन्होंने शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों को साधने की भी कोशिश की। शिक्षकों को उन्होंने चाणक्य की भूमिका में आने का सुझाव देते हुए उनके बीच भी भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।