Sunday - 7 January 2024 - 7:34 AM

जीत पर इतना गुमान क्यों

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप के खिताबी टक्कर में बांग्लादेश ने भारत को बेहद करीबी मुकाबले में तीन विकेट से हराया। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भले ही बाजी मार ली है, लेकिन इस दौरान बांग्लादेशी खिलाडिय़ों ने क्रिकेट की मर्यादा को एक बार नहीं बल्कि कई बार तार-तार किया है।

यह भी पढ़े :  ICC Under19 World Cup : बांग्लादेश नया चैम्पियन, भारत से ऐसे फिसला मैच

भारत था खिताब का दावेदार लेकिन हुआ उलट

दरअसल बांग्लादेश की टीम ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब जीता है। रोचक बात यह है कि उसकी सीनियर टीम अभी तक कोई खिताब नहीं जीती है जबकि जूनियर क्रिकेट ने दक्षिण अफ्रीका में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। हालांकि खिताबी मुकाबले में किसी ने उम्मीद नहीं की थी भारत जैसी मजबूत टीम को बांग्लादेश को हरा देगा।

यह भी पढ़ें : अंडर-19 WORLD CUP : पाक को धूल चटाकर INDIA फाइनल में

भारत के सपनों पर लगा ग्रहण

इतना नहीं मैच शुरू होने से पूर्व सबको यही लगता था कि भारत की एकतरफा जीत होगी लेकिन हुआ इसका उलट। दूसरी ओर भारतीय टीम का पांचवीं बार खिताब जीतने के सपने पर एकाएक ग्रहण लग गया। रवि बिश्नोई की घूमती हुई गेंदों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज पिच पर नाचते नजर आये। उनकी फिरकी की बदौलत भारत जीत के करीब पहुंच गया था लेकिन बांग्लादेश के लोवर ऑडर ने समझदारी से खेलते हुए मैच को भारत के जबड़े से छीन लिया ।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

बांग्लादेशी क्रिकेटरों का रवैया सवालों के घेरे में

कहते हैं कि क्रिकेट में अगर-मगर नहीं चलता है। जो अच्छा खेलता है जीत उसी की होती है। जूनियर विश्व कप में भारतीय खिलाडिय़ों ने पूरे टूूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और उनका रवैया भी ठीक-ठाक रहा। दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट के लिए ये जीत बेहद ऐतिहासिक है लेकिन इस दौरान उनके खिलाडिय़ों ने कई मौकों पर अपना आपा खोया है। आक्रामकता के चक्कर में खिलाडिय़ों ने क्रिकेट की गरिमा को भी नहीं बख्शा है।

यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !

चैम्पियन की तरह नहीं था व्यवहार

चैम्पियन बनने के बाद बांग्लादेशी खिलाडिय़ों ने बेवजह की आक्रामकता दिखायी है। जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी मैदान पर ही जश्न मनाने लगे। यहां तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन बाद में जो हुआ वो शायद ठीक नहीं था। इतना ही नहीं इस दौरान बांग्लादेशी खिलाडिय़ों ने भारतीय खिलाडिय़ों को खुली चुनौती देते हुए उकसाने की कोशिश की। तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम ने मैच के शुरू में ही सारी हदे पार कर दी थी और भारतीय बल्लेबाजों को उकसाने काम किया।

यह भी पढ़े : सचिन ने किस महिला क्रिकेटर का चैलेंज कबूला

इस वजह से मैदान पर खेल के बजाये दोनों टीमों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि भारतीय खिलाडिय़ों ने इसका विरोध किया और तीखे शब्द भी देखने को मिले लेकिन भारतीय कोच ने अपने खिलाडिय़ों को शांत भी करवाया।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

बांग्लादेश ने पहले भी क्रिकेट को किया है शर्मसार

क्रिकेट को जैंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स शायद इस बात को समझ नहीं रहे हैं। यह पहला मौका नहीं जब बांग्लादेशी क्रिकेट ने क्रिकेट को शर्मसार किया है।

  • 1-साल 2014 श्रीलंका और बांग्लादेश के एक मैच के दौरान शाकिब ने बेहद गंदा इशारा किया था। दरअसल आउट होने के बाद उसने पहले अपनी जांघ की ओर और फिर कैमरे की ओर इशारा किया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को तीन वनडे मैचों का बैन और तीन लाख टका जुर्माना लगाया था।

  • 2- साल 2016 में एशिया कप के दौरान बांग्लादेश क्रिकेटर तस्कीन अहमद की एक फोटो अचानक से वायरल हो गई थी। इस फोटो में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने धोनी का कटा हुआ सिर पकड़ रखा था। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था।

  • 3-मार्च 2018 में निदहास ट्रॉफी ट्राई सीरीज में श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा और क्रिकेटर नुरुल हसन से जमकर बहस हुई थी और इस दौरान मारपीट की नौबत आ गई थी लेकिन अम्पायरों की वजह से मामला शांत हो गया था।

  • 4-निदहास ट्रॉफी ट्राई सीरीज में श्रीलंका पर जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने मैदान पर नागिन डांस करके सबको चौंका दिया था। इसपर जमकर उनकी आलोचना हुई थी। खबरों के मुताबिक तमीम इकबाल कुसल मेंडिस से जमकर बहस हुई थी। आलम तो यह था कि ड्रेसिंग रूम में भी खिलाडिय़ों ने भी जमकर उत्पात मचाया।

  • 5-साल 2016 में ढाका प्रीमियर लीग में तमीम इकबाल का बर्ताव बेहद खराब था और उसने लाइव मैच के दौरान अम्पायरों से बहस की थी। इतना ही नहीं मामला इतना ज्यादा खराब हो गया था कि मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।

  • 6-साल 2018 जनवरी में राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान अनुभवी बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने क्रिकेट फैन की जमकर पिटाई की थी। इसके बाद बांग्लादेश बोर्ड ने उनका करार खत्म कर दिया था।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com