Tuesday - 9 January 2024 - 9:12 PM

मुख्यमंत्री ने भीड़ में भी सुन ली आदिवासी महिला की पुकार, फिर क्या हुआ

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता के लिए सदैव संवेदनशील रहते हैं। इसका उदाहरण आज धार में आयोजित मिशन ग्रामोदय के राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में भी देखने को मिला। मुख्यमंत्री शिवराज कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा कर ही रहे थे की भीड़ से एक महिला की आवाज सुनाई पड़ी- ‘मुझे मामा से मिलना है।’

मुख्यमंत्री ने महिला की आवाज सुन ली। उन्होंने यह कहते हुए कि ‘कोई बहन मुझसे मिलना चाहती है। मैं उसके पास जाना चाहूँगा’ सुरक्षा घेरे से बाहर निकल कर भीड़ में आवाज दी कि- ‘कोई बहन मुझसे मिलना चाहती है, वह कहाँ है।’ अधिक जन-समुदाय होने के कारण वे महिला से नहीं मिल सके।

ये भी पढ़े:टीवी की सीता के बाद अब बीजेपी में शामिल हुए ‘राम’

ये भी पढ़े: जब रामलला के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार, फैंस का उमड़ा हुजूम

ये भी पढ़े:अब लखनऊ विश्विद्यालय ने भी सुनाया लड़कियों को लेकर अजीबोगरीब फरमान

ये भी पढ़े:दहेज नहीं मिला तो ससुराल पहुंचकर पत्नी का कर दिया बुरा हाल

मुख्यमंत्री के मन में तो उसकी आवाज गूँज रही थी। उन्होंने कलेक्टर आलोक सिंह से कहा कि- ‘मैं उस बहन से जरूर मिलना चाहूँगा।’ बहुत प्रयास के बाद महिला मिली और वह भी ग्राम लुन्हेरा से आयी ममता निनामा। उसे तत्काल मुख्यमंत्री के पास लाया गया।

मुख्यमंत्री ने उस महिला से पूछा कि- ‘बहन क्या समस्या है।’ थोड़ी देर तो ममता को विश्वास ही नहीं हुआ। फिर उसने बताया कि ‘ग्राम की सहकारी समिति में सेल्समेन की भर्ती में मैंने भी आवेदन किया था, लेकिन चयन किसी दूसरी पंचायत वाले का हो गया है।’ मुख्यमंत्री शिवराज ने ममता निनामा को ढाँढस बँधाया और कलेक्टर को तत्काल प्रकरण की जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

ममता ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि ‘जिसका मामा इतना दयालु और संवेदनशील हो उसे क्या चिंता, इतनी भीड़ में भी हमारे मामा ने मेरी आवाज सुनी और व्याकुल होकर मुझसे मिले। मैं भगवान को धन्यवाद दूँगी कि ऐसे जन-हितैषी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री है।’

ये भी पढ़े:बंगाल की चुनावी सभा में ‘सीता-राम’ को याद कर मोदी बोले- खेला नहीं विकास होबे

ये भी पढ़े: यूपी सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की, जानिए क्या है निर्देश

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com