Wednesday - 10 January 2024 - 6:38 AM

यूपी सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की, जानिए क्या है निर्देश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कई राज्यों में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं। यूपी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। मुख्य सचिव आर. के. तिवारी ने कोविड-19 के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े:दिल्ली में कोरोना के मामलों पर बोले सीएम केजरीवाल- लोग वैक्सीन लगवाने से ना डरें

ये भी पढ़े: राकेश टिकैत बोले- आंदोलनकारी किसानों को बॉर्डर पर लगे कोरोना की वैक्सीन

उन्होंने कहा है कि कोविड के नए मामलों को रोकने के लिए अधिक संक्रमण वाले प्रदेशों ( महाराष्ट्र, केरल, पंजाब) से आने वाले यात्रियों के कोविड संक्रमण की जांच कराया जाना बहुत जरूरी है। संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की प्रदेश के एयरपोर्ट पर एंटीजन जांच कराई जाए। लक्षण दिखने पर आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाए।

इस तरह सभी जिलों में रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से वापस आ रहे यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन जांच कराई जाए। प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से सघन जांच की जाए तथा लक्षण प्राप्त होने पर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जाए।

इसके अलावा रेलवे के सहयोग से सभी यात्रियों की सूची प्राप्त कर सर्विलांस की कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर जहां लंबी दूरी से अन्य प्रदेशों से आने वाली रेलगाड़ियां रुकती हों, वहां 24 घंटे कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

ये भी पढ़े:बंगाल की चुनावी सभा में ‘सीता-राम’ को याद कर मोदी बोले- खेला नहीं विकास होबे

ये भी पढ़े: दहेज नहीं मिला तो ससुराल पहुंचकर पत्नी का कर दिया बुरा हाल

मुख्य सचिव ने कहा है कि हर जिले में भीड़- भाड़ वाले क्षेत्र तथा स्कूल- कॉलेज आदि में कोविड-19 की जांच किए जाने के लिए क्षेत्रवार कैलेंडर तैयार किया गया है, जो पहले ही सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को उपलब्ध कराया जा चुका है। इस कैलेंडर के अनुसार ही प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने वर्तमान में दस्तक अभियान में घर- घर भ्रमण कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर से प्रतिदिन ऐसे क्षेत्रों के विषय में जानकारी लेने का निर्देश दिया है, जहां देश के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में नागरिक वापस आए हैं। ऐसे क्षेत्रों में सघन निगरानी एवं नियमित कोविड-19 की जांच कराई जाए।

संक्रमित व्यक्ति घर के बाहर न निकलें इसके लिए फिर से सख्ती शुरू होगी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी.के ठाकुर ने कंटेनमेंट जोन में बेरिकेडिंग लगाने और संक्रमित व्यक्तियों के घर के बाहर स्टिकर लगाने के निर्देश दिए हैं। राजधानी में बुधवार को कंटेनमेंट जोन की संख्या 84 हो गई थी। अब इन स्थानों पर बेरिकेडिंग लगेगी। ये कंटेनमेंट जोन गोमती नगर, इन्दिरा नगर, रायबरेली रोड पर सर्वाधिक हैं।

ये भी पढ़े:नौकरी से निकालने पर कार्रवाई की योजना बना रही योगी सरकार

ये भी पढ़े: अब लखनऊ विश्विद्यालय ने भी सुनाया लड़कियों को लेकर अजीबोगरीब फरमान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com