Thursday - 11 January 2024 - 7:01 AM

CM योगी के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर

जुबिली न्यूज डेस्क

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने घोषणा की है कि वो अपनी पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से गोरखपुर सदर सीट से यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर से चुनाव लडऩे की घोषणा की है। इससे पहले 18 जनवरी को नोएडा में हुई प्रेस कांफ्रेंस में चंद्रशेखर ने कहा था कि यदि उनकी पार्टी कहेगी तो वे मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।

वहीं बीते मंगलवार को चंद्रशेखर ने कहा था कि हमारी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने 33 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था। उन्होंने जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था उनमें सिराथू, नोएडा, मेरठ कैंट, एत्मादपुर, गंगोह, हस्तिनापुर शामिल हैं।

अखिलेश संग नहीं बनी बात

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहले सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लडऩा चाहते थे। लेकिन अखिलेश यादव के साथ सीटों को लेकर उनकी बात नहीं बनी जिसके बाद उन्होंने अकेले ही उत्तर प्रदेश के चुनावह रण में उतरने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें :  यूपी : कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, 41 उम्मीदवारों में 16 महिलाओं को टिकट

यह भी पढ़ें : आजम ने सौंपी है 12 लोगों की लिस्ट, क्या अखिलेश देंगे टिकट ?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से खुद को छोटा भाई कहे जाने पर आजाद ने कहा था कि मैं वकील हूं और पढ़ा-लिखा हूं। हम सहयोग और तंज की भाषा को समझते हैं।

इनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे आजाद

उत्तर प्रदेश चुनाव में चंद्रशेखर कुछ लोगों के सामने अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। इनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और बीजेपी छोड़कर सपा में जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com