Thursday - 11 January 2024 - 6:13 AM

पैडलयात्री साइक्लिंग ने महिला दिवस के अवसर पर मनाया ‘मानवी, नारीत्व का उत्सव’

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। महिला किसी से कम नहीं है और जिस तरह से महिला हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही है, इसके चलते हर दिन महिला दिवस (एवरी डे, वीमेन डे) के रूप में मनाया जाना चाहिए।

ये संदेश उत्तर प्रदेश पुलिस, कॉल 112 और पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ के सहयोग से पैडलयात्री साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित ” मानवी, नारीत्व का उत्सव” में दिया गया।

वीमेन पॉवर लाइन 1090 चौराहा पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस फिटनेस कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाओं ने साइकिल राइड, वाक रन और जुम्बा सत्र व आत्मरक्षा ड्रिल में हिस्सा लिया।

इस फिटनेस फेस्ट का मुख्य अतिथि रेणुका मिश्र (अतिरिक्त महानिदेशक, पीएसआर और पीबी, यूपी) ने साइकिल राइड को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अन्य सम्मानित अतिथि असीम कुमार अरुण (एडीजी यूपी 112),  ध्रुव कांत ठाकुर (पुलिस आयुक्त लखनऊ), मिस रुचिता चौधरी (डीसीपी, महिला अपराध) और डीसीपी ट्रैफिक डॉ. ख्याति गर्ग भी मौजूद थे।


इन स्पर्धाओ की खास बात ये रही कि प्रतिभागी महिलाओं के साथ मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका मिश्र सहित अन्य सम्मानित अतिथिगण ने भी स्पर्धाओ में हिस्सा लेकर प्रतिभागियों का उत्साह बढाया। इसके चलते ये आयोजन एक उत्सव सा बन गया।

आयोजन समिति के सदस्य   पुष्पा वर्मा, श्रीमती रेणु राठौर एवं  रिया राय ने बताया इसमें सबसे पहले महिलाओं ने जुम्बा में हिस्सा लिया था जिसका संचालन प्रदीप, स्नेहा और मिताली ने करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

इस दौरान स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया की टीम द्वारा महिला आत्मरक्षा ड्रिल के माध्यम से सेल्फ डिफेन्स की टिप्स दी गयी। इस दौरान लखनऊ के प्रशांत चतुर्वेदी के ग्रुप ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।

इस कार्यक्रम में ग्लोस लैब, सिटी क्लब और होटल, ग्लैम स्टूडियो, पराग, अपोलोमेडिक्स, टोटल फर्नीचर सॉल्यूशन, इवोस्ट फिटनेस, फिटवे, ट्राईवेग कोचिंग आदि प्रायोजक थे। इसके साथ सोशल मीडिया पार्टनर नॉकसेंस और रेडियो मिर्ची रेडियो पार्टनर था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com