Monday - 19 August 2024 - 5:27 PM

कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी का पॉलीग्राफी टेस्ट करेगी CBI, कोर्ट से मिली इजाजत

जुबिली स्पेशल डेस्क

9 अगस्त 2024 को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ पहले रेप किया जाता है और फिर उसे दर्दनाक तरीके से मौत की नींद सुला दी जाती है।

ये मामला अब लगातार सुर्खियों में है। देश भर के डॉक्टरों ने हड़ताल कर डाली है और इस वजह से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ गई है। उधर इस मामले की जांच भी तेज कर दिया गया है।

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ लगातार जारी है। माना जा रहा है कि चौथे दिन भी उनसे कड़ी पूछताछ की जायेगी। जानकारी मिल रही है कि सीबीआई को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है।

दूसरी तरफ मुख्य आरोपी संजय रॉय का रविवार को साइकोमेट्रिक टेस्ट हुआ है और लगातार दूसरे दिन उसका साइकोमेट्रिक टेस्ट कराने की योजना है। इसके लिए उसे आज फिर बुलाया गया है।

इस बीच कोलकाता अस्पताल में रेप-हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत सीबीआई को मिल गई है। सीबीआई ने सियालदह कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष याचिका दाखिल की। इसके बाद सीबीआई आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रेप-हत्या के मामले में आरोपी है संजय रॉय।

बता दे कि कोलकाता में लेडी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया था। उसके बाद से देश भर के डॉक्टर्स में आक्रोश है। इस मामले के बाद से एक बार फिर महिला सुरक्षा का मुद्दा सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है।

मामले की पोस्टमार्ट रिपोर्ट से सामने आया कि लेडी डॉक्टर को बर्बरता के साथ मारा गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ रेप की पुष्टि हुई थी।

उसके शरीर के हर हिस्से पर चोट के निशान थे। उसकी पसलियां टूटी हुई थी। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी थी। आरोपी ने गला घोंटकर उसकी हत्या की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com