Friday - 12 January 2024 - 2:27 AM

CAA Protest : अब कानपुर सुलग उठा, पुलिस चौकी फूंकी

स्पेशल डेस्क

कानपुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ यूपी में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ था लेकिन इसके बाद यूपी के अन्य शहरों में हिंसा की खबर मिल रही है। कानपुर में भी नागरिकता कानून के विरोध में शुक्रवार को जमकर हिंसा हुई है और इस मामले में दो लोगों की जान तक चली गई। इसके साथ ही शनिवार को माहौल ठीक होने की बात कही जा रही थी लेकिन अचानक से यहां पर हिंसा होने की सूचना है।

दरअसल कानपुर में दोपहर बाद हालात और खराब हो गए है। जानकारी के मुताबिक यतीमखाना चौराहे पर जुटी हजारों की भीड़ अचानक हिंसा में बदल गई और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हिंसा हुई। पुलिस ने भी जवाबी हमला बोलते हुए लाठिचार्ज कर बवालियों को खदेड़ा। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बतायी जा रही है।

स्थानिया मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार वहां यतीमखाना पुलिस चौंकी को फूंक दिया है। इतना ही नहीं इसमें कई पुलिसकर्मी के फंसे होने की बात भी कही जा रही है। समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई और हाजी इरफान सोलंकी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद से ही वहां पर लोगों ने इसके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें : ‘अमित शाह अभिनंदन के पात्र हैं’

यह भी पढ़ें : हैदराबाद एनकाउंटर: रेप आरोपियों का दोबारा होगा पोस्टमॉर्टम

यह भी पढ़ें : झारखंड में ‘ऑपरेशन लोटस’ कितना कारगर होगा

 पुलिस चौकी के पास गाडिय़ां भी फूंक दी गई है। उधर कानपुर के कई इलाकों में प्रदर्शन होने की सूचना है। इस बीच दोपहर तीन बजे चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क, यमतीमखानी की ओर से बड़ी संख्या में भीड़ जनाजे में शामिल होने के लिए जा रही थी कि उसी के बाद से माहौल खराब होने की बात कही जा रही है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com