Wednesday - 10 January 2024 - 6:35 AM

अतीक के एक और करीबी आबिद प्रधान के घर पर चला बुल्डोजर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ. प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी आबिद प्रधान के धूमनगंज थाना क्षेत्र में 700 वर्ग गज में बने शानदार दो मंजिला मकान को तीन जेसीबी मशीनों के ज़रिये ज़मींदोज़ कर दिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चल रहे आपरेशन माफिया के तहत यह 36वीं बड़ी कार्रवाई थी.

आबिद प्रधान अतीक अहमद का बेहद करीबी है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं. विधायक राजू पाल हत्याकांड में इसका नाम मुख्य रूप से सामने आया था. बताया जाता है कि यह अपराधी अतीक अहमद के इशारे पर अपराधों को अंजाम देता रहा है. मौजूदा समय में यह ज़मानत पर जेल से बाहर है लेकिन फरार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार आबिद प्रधान के दामाद ज़ैद को एक प्रापर्टी के मामले में अतीक ने अपने गुर्गों से उठवाकर देवरिया जेल बुलाया था, जहाँ पर ज़ैद के साथ जमकर मारपीट की गई थी. इस काण्ड ने अतीक और आबिद प्रधान के बीच दूरियां बढ़ा दी थीं. ज़ैद ने खुद अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जेल के भीतर अगवा कर लाये गए ज़ैद के साथ मारपीट का मामला काफी चर्चित हुआ था.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ओएसडी सत्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि आबिद प्रधान ने प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराये करोड़ों की लागत से आलीशान मकान बनाया था. प्राधिकरण ने अवैध रूप से मकान बनाये जाने को लेकर विधिक रूप से इसके ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे.

यह भी पढ़ें : सरकार अब किसानों के तय समय और तारीख पर बातचीत को तैयार

यह भी पढ़ें : इस तरह से तो फिर बेकाबू हो जाएगा कोरोना

यह भी पढ़ें : सिर्फ मास्क के भरोसे रहे तो कोरोना से बचाव नामुमकिन

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस

प्राधिकरण से नोटिस मिलने के बाद आबिद प्रधान के घर वाले खुद ही मकान खाली कर चले गए थे ताकि सामान को नुक्सान से बचाया जा सके. आबिद प्रधान के घरवालों ने जाते-जाते मकान के दरवाज़े और खिड़कियाँ तक उखाड़ लिए थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com