Saturday - 3 August 2024 - 12:46 AM

यूपी की सियासत में गाय के बाद सांड की एंट्री

न्‍यूज डेस्‍क 

लोकसभा चुनाव के बीच यूपी की सियासत में गाय के बाद सांड ने एंट्री ले ली है। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गठबंधन की रैली में सांड के एंट्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि नंदी बाबा को जब यह पता चला कि रैली कसाइयों का समर्थन करने वालों की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया।

सीएम योगी ने कहा,

‘कन्नौज की गठबंधन की रैली में घुस आए नंदी बाबा को जब यह पता चला कि रैली कसाइयों का समर्थन करने वालों की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया, नंदी बाबा को हटाने के सारे जतन किए गए, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ। जब उनसे यह प्रार्थना की गई थी भाई इस सपा का भी काम चलने दो तो वह शांत होकर वहां से चले गए थे।’

गौरतलब है कि कन्‍नौज में सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और आरएलडी अध्‍यक्ष अजीत सिंह गठबंधन प्रत्‍याशी डिंपल यादव के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे। उनकी सभा के दौरान एक सांड घुस गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। घुस्‍साए सांड ने दो सुरक्षाकर्मी समेत कई लोगों को घायल कर दिया।

ये भी पढ़े: संविधान की रक्षा के राग पर गूंज रहे हैं गठबंधनी तराने

इसके बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने डीजीपी ओपी सिंह को फोन किया और उनसे मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने सांड पर काबू पाया और उसे रैली स्‍थल से बाहर ले गए।

ये भी पढ़े: यूपी की सियासत में गाय के बाद सांड की एंट्री

25 अप्रैल को अखिलेश यादव की जनसभा में उत्पात मचाने के बाद एक सांड़ शनिवार को उनके रोड शो में घुस आया। उसके हमले से सपा के कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। इस घटना के बाद अखिलेश ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसा।

अखिलेश यादव ने रोड शो में घुसे सांड़ का वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया गया और उस पर लिखा है, ये सांड़ पशुओं और किसानों की ओर से ज्ञापन लिए घूम रहा। बेचारा फिर गलत जगह आ गया। जाना था तिर्वा पहुंच गया छिबरामऊ।

भरी सभा में सांड़ की एंट्री से नाराज अखिलेश यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आवारा पशुओं का हवाला देकर जमकर तंज कसा। चुनाव प्रचार के लिए शाहजहांपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के तंज पर जवाब दिया।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com