न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही कई नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। के चंद्रशेखर राव, चंद्र बाबू नायडू और ममता बनर्जी और मायावती इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दावा किया है कि वो प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे फिट उम्मीदवार हैं। एक बयान में मायावती ने कहा,
”जहां तक विकास की बात है बहुजन समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश का चेहरा बदल दिया। लखनऊ का भी सौन्दर्यीकरण हुआ है। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि लोगों के कल्याण और देश की विकास को देखते हुए बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री बनने के लिए फिट है। जबकि नरेंद्र मोदी अनफिट हैं।”
मायावती लगातार मोदी को अनफीट घोषित करने में लगी है और लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मोदी पर हमलावर हो गई है। वे चुनावी रैलियों से लेकर सोशल मीडिया तक पीएम मोदी को लगातार घेर रही और ये साबित करने में लगी हैं कि प्रधानमंत्री को सीधे टक्कर अगर कोई नेता दे सकता है तो खुद मायावती हैं।
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में वहाँ के हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है उससे वहाँ मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की, बंगाल की तरह, वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है?
— Mayawati (@Mayawati) May 17, 2019
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करके पीएम मोदी को घेरा और कहा,
पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में वहाँ के हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है उससे वहाँ मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की, बंगाल की तरह, वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है?
बताते चले कि पिछले दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार ने प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के तीन नामों का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने मायावती का भी नाम लिया था। इसके अलावा पिछले दिनों अखिलेश यादव ने भी मायावती को पीएम पद का दावेदार बताया था।