यूपी में समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने के बाद बसपा सु्प्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान को प्रभावी बनाने और एकरूपता लाने के लिए नई गाइड लाइन जारी की है।
अब पार्टी के किसी भी नेता और प्रत्याशी को बसपा सुप्रीमो मायावती के बराबर अपना फोटो लगाने की अनुमति नहीं होगी।
होर्डिंग और बैनर के लिए गाइड लाइन
साथ ही होर्डिंग और बैनर आदि लगाने से पहले प्रभारी से हरी झंडी भी लेनी जरूरी होगा। इसके अलावा 13 मार्च तक सभी जिलों में बैठकें कर लेने को कहा गया।
बैठक में नवनियुक्त जोन एवं मंडल इंचार्जों की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं को बसपा की रीति-नीति, होर्डिंग-बैनर लगाने का तरीकों के बारे में बताया गया।
इस पर नाराजगी जताई गई कि नवआगंतुक नेता होर्डिंग में महापुरुषों और बसपा अध्यक्ष के बराबर या उनसे बड़ी अपनी फोटो लगा देते हैं।
बैठकों में सपा नेताओं को करें शामिल
बसपा की जिलास्तरीय बैठकों में समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र व जिलास्तरीय नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। उनके फ्रंटल संगठनों के प्रमुख नेताओं को बुलाने के निर्देश दिए गए। इन बैठकों में बसपा के भाईचारा संगठन भी हिस्सा लेंगे। जहां सपा प्रत्याशी को संसाधन नहीं उपलब्ध कराए गए, वहां बसपाई अपने साधनों से प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास करेंगे।