जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 कुछ खास नहीं रहा। इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अपने कई दिग्गज कलाकारों को खोया। इसके बाद एनसीबी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर शिकंजा कस दिया।
साल की शरुआत में अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान ने परिवार के साथ ही लाखों फैन्स को छोड़कर चले गये। उनकी मौत को छह महीने से अधिक का समय हो चुका है लेकिन आज भी वो अपने फैंस की यादों में जिंदा है।
उनके बेटे बाबिल खान और पत्नी सुतापा सिकदर अक्सर इरफ़ान की याद में तस्वीरें और कुछ पल शेयर करते रहते है। हाल ही में, उनके बेटे ने फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरफान के साथ अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है।
बाबिल ने एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में इरफान खान के साथ उनकी पत्नी सुतापा सिकदर नजर आ रही हैं। इसमें दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार बखूबी दिख रहा है। इस तस्वीर को देख इरफ़ान के फैंस भावुक हो गए। बाबिल के इस पोस्ट पर अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा ‘यह सच है, समय वास्तव में आपकी सांसों के बीच की जगहों में धीमा हो जाता है। और एक बार जब आप और ज्यादा सपना देखते हैं। शायद, यह खत्म हो गया था क्योंकि आप जानते थे।. या शायद, क्योंकि मैं बड़ा हो गया था। लेकिन आसमान इतना नीला नहीं है जब सूरज की तेज रोशनी थी’।
बता दें कि इससे पहले बाबिल ने अपने पिता इरफान और मां सुतापा सिकदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उस वीडियो में इरफान और उनकी पत्नी सुतापा एक दूसरे की बाहों में बांहें डाले चल रहे हैं।
ये भी पढ़े : दिल थाम कर देखें कश्मीरा की ये तस्वीरें
ये भी पढ़े : ऐसा क्या दिखा जो खुद को ये करने से रोक नहीं पाई शिल्पा, देखें वीडियो
साथ ही दोनों मिलकर ‘मेरा साया साथ होगा’ गाना गुनगुनाते दिखाई दे रहे हैं। गाना गाते हुए इरफान जब पंक्तियां भूल जाते हैं तो सुतापा से पूछते हैं, ‘मेरा साया कि तेरा साया?’