Friday - 25 October 2024 - 5:37 PM

ऐसा क्या दिखा जो खुद को ये करने से रोक नहीं पाई शिल्पा, देखें वीडियो

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा फिटनेस को लेकर हमेशा ध्यान रखती हैं। इसके लिए वो डाइटिंग का खास ध्यान रखती हैं। लेकिन, कभी कदार कुछ ऐसा दिख जाता है जिसको खाने से शिल्पा खुद को रोक नहीं पाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ उनके साथ। दरअसल शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में शिल्पा अपनी डाइटिंग को चीट करती दिख रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि शिल्पा मुंबई के फेमस स्ट्रीट फूड वड़ा पाव का लुत्फ उठा रही हैं। वड़ा पाव खाते हुए उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को खुद शिल्पा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

Chalte Chalte dekha Vada pao Mann ne bola Sunday hai Toh Khao Khao Khao Banta hai bhau!😛😂🤪🤣 Travelling back from Karjat and this is my favourite Binge food cause its made the best here.. 😊Excuse the food in my mouth..😝 #sundaybinge time.. Crispy Spicy #vadapav ( #onionbhajias #samosas and #palakpakoda 🤦🏽‍♀️🤪) #travelfood #sundayfunday #sundayvibes #guiltfree #streetfood #gratitude #happy

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on Nov 8, 2020 at 2:23am PST

वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने बताया कि वह हाल ही में कर्जत से वापस लौटी हैं और यह उनकी फेवरेट खाने की जगह है। यहां शिल्पा ने सिर्फ वड़ा पाव ही नहीं, समोसे और प्याज के भजिये भी खाए। उनके इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं साथ ही उन्हें उनकी डाइटिंग की याद भी दिला रहे हैं।

ये भी पढ़े : काजल अग्रवाल का हनीमून लुक हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़े : शाहिद कपूर का नया लुक देखा क्या..

इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन भी लिखा।उन्होंने लिखा कि, ‘चलते-चलते देखा वड़ा पाव, मन ने बोला संडे है… तो खाओ खाओ खाओ बनता है भाऊ।आगे उन्होंने लिखा कि कर्जत से वापस आई हूं और यह मेरी पसंदीदा खाने की जगह है, क्योंकि यहां सबसे अच्छा वड़ा पाव मिलता है। क्रिस्पी और स्पाइसी।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com