Saturday - 6 January 2024 - 10:12 AM

बर्थडे स्पेशल : ऐसा करने वाली पहली अभिनेत्री बनी थी शर्मीला टैगोर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बॉलीवुड में ‘कश्मीर की कली’ आज अपना 76 वां जन्मदिन मना रही है। कश्मीर की कली को पहचान तो गयी होंगे आप, अगर नहीं पहचाने तो चलिए हम आपको बता देते हैं कौन है कश्मीर की कली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कश्मीर की कली के नाम मशहूर हैं।

दरअसल शर्मीला ने बॉलीवुड में कश्मीर की कली फिल्म से कदम रखा था। इस फिल्म ने उन्हें आसमान की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। इसके बाद शर्मीला को बॉलीवुड में कश्मीर की कली के नाम से जाना जाने लगा। इसके बाद तो उन्होंने बॉलीवुड में एक से एक फिल्मों की, जिन्होंने उन्हें खूब सोहरत दी। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनके कुछ खास किस्से…

शर्मीला ने बॉलीवुड में कश्मीर की कली फिल्म से कदम रखा। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात बुलंदियों पर पहुंचा दिया। लेकिन कश्मीर की कली वाले अवतार को त्याग कर उन्होंने पहली बार बड़े पर्दे पर 1967 में रिलीज हुई फिल्म एन ईवनिंग इन पेरिस में स्विमसूट पहना था। ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई थीं।

शर्मीला का जन्म 8 दिसंबर 1944 को हैदराबाद के एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था। उनकी मां असम से थीं और पिता एक बंगाली परिवार से। बताया जाता है कि शर्मिला टैगोर महान विद्वान रविंद्र नाथ टैगोर के खानदान से ताल्लुक रखती हैं। उनकी नानी, नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के भाई द्विजेंद्रनाथ टैगोर की नातिन थीं।

उनकी फिल्म ‘एन ईवनिंग इन पेरिस’ के दौरान का एक किस्सा बड़ा ही फेमस हुआ। दरअसल उस वक्त शर्मिला और मंसूर अली खान पटौदी रिलेशनशिप में थे. मंसूर की मां शर्मिला से मिलने मुंबई आने वाली थीं।

लेकिन मुंबई में उनके स्विमसूट के पोस्टर जगह-जगह लगे हुए थे। शर्मीला को जब इस बात का पता चला तो तब वो घबरा गईं। इसके बाद उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन कर फिल्म के पोस्टर्स को हटवाया था।

शर्मीला इस अवतार से पहले एक और बोल्ड अवतार में नजर आ चुकी थीं। उन्होंने फिल्मफेयर मैगजीन के अगस्त 1966 के अंक के लिए टू पीस बिकिनी पहनी थी। इसके बाद 1967 में आई फिल्म आमने-सामने में भी शर्मिला ने स्विमसूट पहना था। तबतक उनका बोल्ड लुक चर्चा में आ चुका था।

बॉलीवुड अदाकारा शर्मिला टैगोर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और नवाब मंसूर अली खान पटौदी से 27 दिसंबर 1969 को शादी की। उनसे शादी करने के लिए नवाब पटौदी को बड़े पापड़ बेलने पड़े।

जी हां बताते हैं कि दोनों की मुलाकात शर्मीला के कोलकाता में स्थित घर पर हुई। पटौदी अपने एक दोस्त के साथ किसी कार्यक्रम में शर्मीला के घर गये थे और वहीं उनकी मुस्कान देख कर उनके कायल हो गये थे।

वहीं शर्मिला भी उन्हें देखते ही उनपर फिदा हो गईं।​ उस समय तमाम लड़कियों के क्रश रहे युवा कप्तान पटौदी के लिए शर्मीला को मनाना आसान नहीं था। बताते है कि पटौदी ने शर्मीला को इम्प्रेस करने के लिए उन्हें रेफ्रीजरेटर गिफ्ट कर दिया था। वह भी एक नहीं, सात।

नाराज होकर शर्मिला ने उन्हें फोन किया और ऐसा करने से मना किया। हालांकि इसके बाद शर्मिला ने पटौदी को मिलने के लिए समय दिया। फिर तकरीबन चार साल तक नवाब शर्मिला को गुलाब का फूल ही भेजा करते थे।

यही नहीं ऐसा बताया जाता है कि शादी के बाद जब ​​शर्मिला टैगोर जब भी क्रिकेट के मैदान में मैच देखने आती थीं तो पटौदी उसी दिशा में छक्का मारकर उनका स्वागत करते थे। दोनों की शादी के बाद लोग ये भी कयास लगा रहे थे कि इन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी, लेकिन दोनों इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए ताउम्र एक दूसरे का साथ निभाया।

शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी के तीन बच्चे हैं। सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान। सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं जबकि उनकी दूसरी पत्नी हैं करीना कपूर। दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान है और करीना जल्द ही फिर से मां बनने वाली हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com