जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से ज्यादा डांस और मूव्स को लेकर चर्चा में रहने वाली नोरा फतेही एक बार फिर से चर्चा में है। बॉलीवुड में दिलबर, कमरिया, साकी साकी जैसे गानों पर अपने डांस पर तहलका मचा चुकी नोरा का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो को खुद नोरा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर नोरा एक बार फिर अपने किलर डांस मूव्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं। ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स के साथ कैप्स में नोरा के इन सेक्सी डांस मूव्स ने फैन्स का दिल जीत लिया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन दिया है ‘कमिंग सून’।
https://www.instagram.com/p/CJU-KSGBxQB/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो में नोरा के साथ पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले नाच मेरी रानी गानी में भी दोनों एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों के इस गाने ने कई दिनों तक सोशल मीडिया तहलका मचा के रखा हुआ था।
View this post on Instagram
बता दें कि नोरा फतेही इंटरनेट क्वीन हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। नोरा अक्सर अपने प्रशंसकों को खूबसूरत सेल्फी, शानदार फोटोशूट और प्रभावशाली डांस वीडियो के साथ अपडेट रखती है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक छोटी क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें वह काफी बोल्ड लग रही है।
ये भी पढ़े : नोरा फतेही का ये डांस वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा
ये भी पढ़े : तो इस वजह से सलमान खान नहीं सेलिब्रेट करेंगे अपना बर्थडे
बता दें कि नोरा फतेही ने साल 2014 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘बिग बॉस 9’ से काफी फेमस हुई थी। नोरा का ‘बाहुबली’ में किया गया डांस लोगों पर छा गया। जिसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन डांस वीडियोज में परफॉर्म किये। ऐक्टिंग की बात करें तो नोरा ने सलमान खान की ‘भारत’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।