Saturday - 10 June 2023 - 12:58 PM

BJP मुख्यालय में होगी पीएम मोदी के बायोपिक की स्पेशल स्क्रीनिंग

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के जीवन पर बन रही उनकी बायोपिक की आज भाजपा मुख्यालय में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई हैं। वही इससे पहले पी एम् मोदी फिल्म अभिनेता विवेक ओबराय ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ प्रेस कांफ्रेस की।

इस दौरान विवेक ओबराय ने बताया कि फिल्म 24 मई को रिलीज होगी। फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया हैं। इस पोस्टर में भगवा और लाल रंग के कॉम्बिनेशन वाले इस पोस्टर में लिखा है, ‘आ रहे हैं दुबारा पीएम नरेन्द्र मोदी, अब कोई रोक नहीं सकता.’ यह टैग लाइन चुनाव के रिजल्ट के पूर्व अनुमानों की और भी इशारा कर रही है।

बता दें लोकसभा चुनाव के चलते पी एम मोदी की बायोपिक को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने आचार संहिता के चलते फिल्म पर रोक लगा दी थी।

तमिलनाडु: ई पलानीस्वामी बोले- एग्जिट पोल के नतीजे थोपे गए हैं

वही मामला कोर्ट भी पंहुचा तो उसने भी फिल्म पर 23 मई तक के लिए रोक लग दी। आयोग ने कहा था कि चुनाव के बाद फिल्म को रिलीज किया जा सकता हैं, क्योंकि अगर मतदान के दौरान फिल्म रिजील कि गयी तो पार्टी विशेष को इसका लाभ मिलेगा।

बता दें कि इस फिल्म में विवेक ओबेराय ने फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। वहीं अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं। साथ ही दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं. सुरेश ओबेराय, आनंद पंडित और आचार्य मनीष भी फिल्म के निर्माताओं में हैं।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com