Wednesday - 10 January 2024 - 6:05 AM

सप्तऋषि मंडल के सहारे बिहार में चुनाव जीतने की तैयारी में है बीजेपी

  • बिहार चुनाव में पीएम मोदी करेंगे 30 रैलियां, प्रति दो असेंबली सीट पर एक हाईटेक रथ

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार की योजनाओं में जुटे हुए हैं। हांलाकि कोरोना महामारी की वजह से राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के माध्यमों पर माथापच्ची करनी पड़ रही है। फिलहाल कोरोना संकट के बीच सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के लिए वर्चुअल माध्यम पर जोर दे रहे हैं।

बिहार में बीजेपी ने जून माह में ही वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया था। बीजेपी लगातार वर्चुअल माध्यम से वोटरों से जुड़ रही है। वहीं अब बीजेपी चुनाव में जीत पक्की करने के लिए लोकसभा चुनाव 2019 में सप्तऋषि मंडल के सफल प्रयोग के बाद अब बिहार चुनाव में भुनाने जा रही है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी चुनाव में पार्टी का नाम आने पर भाजपा ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : #9बजे9मिनट : सोशल मीडिया पर मिला व्यापक समर्थन

यह भी पढ़ें : चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश लद्दाख तक ही सीमित नहीं : रिपोर्ट

बिहार विधान सभा चुनावों में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के सभी बूथों पर सप्तऋषि मंडल तैयार किया है, ताकि पार्टी हरेक बूथ पर अपनी मजबूत पकड़ स्थापित कर सके।

पार्टी ने हर बूथ पर एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया है। बूथ स्तरीय सात लोगों की इस सप्तऋ षि मंडल में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के एक-एक प्रतिनिधि को शामिल करने पर जोर दिया गया है। इस समिति में युवा और महिलाओं को भी शामिल किया गया है। सप्तऋषि मंडल के लोग फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर हो रही पार्टी की बातें, केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजनों तक व्हाटसएप के जरिए पहुंचाएंगे।

पार्टी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष के निर्देश पर इसका गठन किया गया है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 सितंबर को बिहार दो दिवसीय दौरे आ रहे हैं। माना जा रहा है कि नड्डा के सामने बूथ मैनेजमेंट का ब्लू प्रिंट पेश किया जाएगा।

बी एल संतोष नड्डा के आने से पहले पिछले चार दिनों से लगातार बैठकें कर रहे हैं। पार्टी के नेता वर्चुअल सम्मेलन और डिजिटल अभियान पर फोकस कर रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिन के दौरे में असेंबली प्रभारियों, जिला अध्यक्षों और पार्टी के पदाधिकारियों, सांसदों-विधायकों संग बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा व समीक्षा करेंगे।

नड्डा 12 सितंबर को राज्यभर के लिए कुल 120 हाईटेक प्रचार रथ रवाना करेंगे। इन रथों पर 72 इंच का टीवी स्क्रीन लगा है। इसके जरिए बीजेपी नेता लोगों से संपर्क करेंगे और उन्हें डिजिटली संबोधित कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : अगले 5 साल में 1.5 डिग्री बढ़ सकता है धरती का तापमान

यह भी पढ़ें : संसदीय लोकतंत्र के लिए प्रश्न काल क्यों है अहम?

यह भी पढ़ें : कंगना-सरकार की लड़ाई राम मंदिर और बाबर पर आई

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : नीतीश को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में राजद

मोदी के भरोसे हुई बीजेपी

वैसे तो बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ेगी लेकिन बीजेपी एक बार फिर पीएम मोदी के भरोसे हो गई है।

अपने स्टार प्रचारक मोदी के लिए पार्टी बिहार में 30 चुनावी रैलियां आयोजित करेगी। हालांकि, इसकी शुरुआत उन्होंने चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले ही कर दिया है। 2015 के चुनावों में भी पीएम मोदी ही बीजेपी के स्टार प्रचारक थे।

मोदी आज (गुरुवार) को भी एक वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। इसमें वह मत्स्यपालन, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यानी साफ है कि पीएम इस कार्यक्रम के सहारे इस समुदाय को लुभाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी की 13, 15, 18, 21 और 23 सितंबर को भी रैली प्रस्तावित हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com