Tuesday - 9 January 2024 - 8:51 PM

अगले 5 साल में 1.5 डिग्री बढ़ सकता है धरती का तापमान

जुबिली न्यूज डेस्क

पर्यावरण को लेकर पूरी दुनिया की लापरवाही का नतीजा है कि पांच साल पहले वैश्विक नेताओं ने जो तापमान की सीमा तय की थी दुनिया उसको पार करने के करीब पहुंच रही है।

संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि अगले पांच सालों में दुनिया में चार में से एक बार ऐसा मौका आ सकता है जब साल इतना गर्म हो जाएगा कि वैश्विक तापमान पूर्व औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस ऊपर चला जाएगा।

रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि अगले दशक या उसके बाद तक यह और बढ़ सकता है। 9 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी विश्व मौसम विज्ञान संगठन और अन्य वैश्विक विज्ञान समूहों ने अपनी रिपोर्ट जारी की जिसमें धरती के तापमान बढऩे का जिक्र किया गया है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी चुनाव में पार्टी का नाम आने पर भाजपा ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : #9बजे9मिनट : सोशल मीडिया पर मिला व्यापक समर्थन

यह भी पढ़ें : चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश लद्दाख तक ही सीमित नहीं : रिपोर्ट

रिपोर्ट में कोयला आधारित अर्थव्यवस्था से हरित अर्थव्यवस्था की ओर बढऩे, समाज और लोगों को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया गया है। वहीं इस रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने कहा है कि बड़े प्रदूषणकारी देश जैसे चीन, अमेरिका और भारत को कार्बन न्यूट्रल बनने की जरूरत है। गुटेरेश ने कहा है कि अगर दुनिया जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों को पलटना और तापमान में बढ़ोत्तरी को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना चाहती है तो फिर देर करने के लिए अब समय नहीं है।

वर्ष 2015 में हुए पेरिस समझौते के तहत ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करना है ताकि वैश्विक तापमान वृद्धि को पूर्व औद्योगिक स्तर से दो डिग्री सेल्सियस कम रखा जा सके। पेरिस समझौता मूल रूप से वैश्विक तापमान में बढ़ोत्तरी को 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने से जुड़ा है।

इसके साथ ही पेरिस समझौता सभी देशों को वैश्विक तापमान बढ़ोत्तरी को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक रखने की कोशिश करने के लिए भी कहता है। इतना ही नहीं 2018 में आई यूएन की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दुनिया इससे भी ज्यादा गर्म होती है तो बच जाएगी लेकिन इससे खतरनाक समस्याओं की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

यूएन ने यह रिपोर्ट ऐसे समय में जारी किया है जब अमेरिका मौसम की मार से बेहाल है। अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में आग से भारी तबाही मची है तो वहीं राज्य में गर्म थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। वहीं दो शक्तिशाली तूफान भी देश के कुछ हिस्सों में चिंता का सबब बने रहे।

मालूम हो कि इसी साल डेथ वैली में तापमान 54.4 डिग्री सेल्सियस को छू गया तो साइबेरिया में तापमान 38 डिग्री के पास जा पहुंचा। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के जलवायु वैज्ञानिक नोह डिफेनबाग कहते हैं कि वॉर्मिंग जो पहले ही हो चुकी है “उसने चरम घटनाओं के आसार को बढ़ा दिया है जो हमारे ऐतिहासिक अनुभव में अभूतपू्र्व है।”

यह भी पढ़ें : संसदीय लोकतंत्र के लिए प्रश्न काल क्यों है अहम?

यह भी पढ़ें : कंगना-सरकार की लड़ाई राम मंदिर और बाबर पर आई

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : नीतीश को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में राजद

क्या कहती है रिपोर्ट

रिपोर्ट के अुनसार दुनिया 19वीं शताब्दी के अंतिम सालों की तुलना में 1.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म हो चुकी है और बीते पांच साल अपने पूर्व के पांच सालों से अधिक गर्म रहे हैं।

यूएन मौसम विज्ञान एजेंसी के महासचिव पेटेरी तालस का कहना है कि ”1.5 डिग्री सेल्सियस की संभावना साल दर साल बढ़ रही है। अगर हम अपने व्यवहार में बदलाव नहीं लाते हैं तो यह हो सकता कि अगले दशक तक हो जाएगा।”

2018 में आई यूएन की रिपोर्ट की तुलना में तापमान कहीं अधिक तेज गति से बढ़ रहा है। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि धरती का तापमान 1.5 डिग्री 2030 और 2052 के बीच बढ़ेगा। मौसम विज्ञानी जेके हाउसफादर इस रिपोर्ट पर कहते हैं कि यह दस्तावेज वैज्ञानिकों के लिए अच्छा अपडेट है जो कि वे पहले से ही यह जानते हैं। हालांकि हाउसफादर इस नई रिपोर्ट को बनाने में शामिल नहीं थे। वे कहते हैं, “यह स्पष्ट रूप से जाहिर है कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है और दुनिया पेरिस समझौते के लक्ष्य के रास्ते से दूर है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com