Sunday - 7 January 2024 - 1:46 PM

बिहार चुनाव: 10 लाख नौकरी Vs 19 लाख युवाओं को रोजगार

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। पहले चरण के लिए 28 अक्‍टूबर को मत डाले जाएंगे। ऐसे में चुनाव प्रचार के साथ ही घोषणा पत्र जारी करने का दौर भी जारी है। आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू के बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।

ये भी पढ़े: कोरोना से बचा सकता है यह मामूली तरीका

ये भी पढ़े: कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाली ज्योतिषी का नया खुलासा, कहा-अगले…

भाजपा की वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने इसे संकल्‍प पत्र का नाम दिया है। निर्मला सीतारमण ने बीजेपी के संकल्प पत्र के जरिये बिहार की जनता के लिए वादों का पिटारा खोला है। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र के जरिये युवाओं और किसानों को साधने की कोशिश की है।

आरजेडी की तरह बीजेपी ने भी बिहार के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। बीजेपी ने कहा आरजेडी के 10 लाख नौकरी देने के वादे के जवाब में 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है।

बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए हैं, जिसमें ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’ भी शामिल है।

बिहार के संकल्प पत्र में क्या वादे हैं.

  1. हर बिहारवासी को कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीकाकरण करवाना.
  2. मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी शिक्षा को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराना.
  3. एक साल में पूरे प्रदेश में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती करना.
  4. नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब में पांच साल में पांच लाख रोजगार.
  5. एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा.
  6. एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी. 2024 तक दरभंगा एम्स को चालू करवाना.
  7. धान और गेहूं के बाद दलहन की खरीद भी MSP की दरों पर.
  8. 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देने का वादा.
  9. 2 साल में 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग लगाने का वादा.
  10. 2 साल में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों का उत्पादन बढ़ाना.
  11. किसान उत्पाद संघों की बेहतर सप्लाई चेन बनाना, जिससे 10 लाख रोजगार पैदा होंगे.

ये भी पढ़े: लॉकडाउन नहीं होता तो कोरोना से चली जाती इतनी जान: रिपोर्ट

ये भी पढ़े:  TRP Case : उद्धव सरकार ने क्यों वापस लिया राज्य में सीबीआई जांच की सहमति

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा है, ‘एक हजार नए किसान उत्पाद संघों को आपस में जोड़कर राज्यभर के विशेष सफल उत्पाद, (जैसे- मक्का, फल, सब्जी, चूड़ा, मखाना, पान, मशाला, शहद, मेंथा, औषधीय पौधों के लिए सप्लाई चेन विकसित करेंगे) और 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।’

इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारणण ने कहा, ‘बिहार एक ऐसा राज्य है जहां सभी नागरिक राजनीतिक रूप से संवेदनशील और अच्छी तरह से जानकारी रखते हैं। वे उन वादों को जानते और समझते हैं जिन्हें पार्टी करती है। अगर कोई भी हमारे घोषणापत्र पर सवाल उठाता है, तो हम उन्हें विश्वास के साथ जवाब दे सकते हैं। हमने जो वादा किया था उसे पूरा करते हैं।’

आपको बता दें कि बिहार के लिए भाजपा ने अपने विजन डाक्‍यूमेंट में 11 संकल्प किए हैं। इनमें सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com