Sunday - 7 January 2024 - 6:55 AM

एग्जिट पोल का दावा सत्ता में लौट रही है BJP

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधान सभा सीटों पर सोमवार शाम छह बजे तक 56 एवं 63 फीसदी मतदान होने की सूचना है। उधर दोनों राज्यों के मतदान खत्म होने के फौरनबाद एग्जिट पोल भी सामने आ गया है।

विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर गौर करे तो लगभग सभी टेलीविजन चैनलों के एग्जिट पोल ने दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। बात अगर महाराष्ट्र की जाये तो यहां पर बीजेपी अकेले सरकार शायद ही बना सके लेकिन शिवसेना के साथ उसका गठबंधन है।

ऐसे में उसकी सरकार बनती नजर आ रही है जबकि हरियाणा में भी बीजेपी अकेले ही सरकार बना सकती है। टेलीविजन चैनलों के एग्जिट पोल ने हरियाणा में सरकार बनने का दावा किया है। दोनों राज्यों में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को एक बार फिर भारी नुकसान होता दिख रहा है।

महाराष्ट्र का एग्जिट पोल

भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य
इंडिया टुडे-एक्सिस 166-194 72-90 22-34
एबीपी-सी वोटर 204 69 15
न्यूज 18- आईपीएसओएस 243 41 4
टाइम्स नाउ 230 48 10
टीवी 9- भारत वर्ष 197 75 16

हरियाणा का एग्जिट पोल

भाजपा कांग्रेस अन्य
एबीपी-सी वोटर 72 8 10
टाइम्स नाउ 71 11 8
इंडिया न्यूज 75-80 9-12 1-3
न्यूज 18- आईपीएसओएस 75 10 5
टीवी 9- भारत वर्ष 47 23 20
न्यूज एक्स 77 11 2

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com