जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए गुरुवार को कानपुर की सीसामऊ सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने यहां सुरेश अवस्थी को मौका दिया है. सुरेश अवस्थी का मुकाबला सपा नेता इरफान सोलंकी की पत्नी नसीमा सोलंकी से होगा. सीसामऊ सीट पर बीजेपी और मीरापुर सीट पर रालोद के प्रत्याशी ऐलान करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि NDA ने यूपी में सिर्फ रालोद को ही तवज्जो दी है.
बता दे कि आज गुरुवार सुबह ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे. भाजपा ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को उम्मीदवार घोषित किया है. आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है.
ये भी पढ़ें-नागिन का बदला, 3 दिन में 5 लोगों को डसा, सपेरा बुलाकर सांप खोज रही पुलिस
भाजपा ने इसमें से 7 सीटों पर आज अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे. पार्टी ने एक सीट मीरापुर अपने सहयोगी दल रालोद को लड़ने के लिए दी है. भाजपा की सहयोगी दल निषाद पार्टी भी अपने लिए सीट मांग रही थी, लेकिन कई दौर और कई स्तरों पर हुई बातचीत के बाद भाजपा ने आखिरकार अपना ही उम्मीदवार उतारने का फैसला कर लिया. निषाद पार्टी की सीट मझवां से भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्या को मैदान में उतारा है.