Friday - 25 October 2024 - 3:45 PM

नागिन का बदला, 3 दिन में 5 लोगों को डसा, सपेरा बुलाकर सांप खोज रही पुलिस

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सपेरा बीन बजा रहा है। उसके आगे-पीछे कुछ पुलिस वाले भी नजरें लगाए कुछ खोजते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सपेरे और पुलिस वाले दोनों मिलकर एक नागिन को खोज रहे हैं, जो कथित तौर पर इंसानों से बदला ले रही है। नागिन की दहशत से गांव भी खाली होने लगा है।

क्या है मामला

दरअसल, हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर में एक जहरीली नागिन का आतंक फैला है। नागिन ने 3 लोगों को डसकर मौत के घाट उतार दिया है। ये घटना तीन दिनों के अंदर हुई है। मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा दो और लोगों को नागिन ने डसा है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन लोगों की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरे गांव में नागिन को लेकर दहशत फैली है। लोग मान रहे हैं कि यह नाग-नागिन के जोड़े की सांपिन है, जो बदला ले रही है।

बदला ले रही है नागिन

रविवार को अपने घर में सो रहीं पूनम और दो बच्चे साक्षी और तनिष्क को एक सांप ने डस लिया। तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके बाद सोमवार को एक बार फिर सांप ने 35 साल के प्रवेश को डस लिया। ग्रामीणों ने यह जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम आई और एक सांप को पकड़कर ले गई लेकिन उसी रात प्रवेश की पत्नी को भी एक सांप ने डस लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव वालों का कहना है कि वन विभाग ने जो सांप पकड़ा था, वो वह नहीं है जो लोगों को डस रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि डसने वाली नागिन है जो इंतकाम ले रही है।

नागिन को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम आई लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों में इसे लेकर ऐसी दहशत है कि लोग घर छोड़कर जाने लगे हैं। बच्चों को रिश्तेदारों के यहां भिजवा दिया है। वन विभाग की सांप को पकड़ने में लगातार विफलता के बाद पुलिस ने सपेरों का सहारा लिया है।

ये भी पढ़ें-बसपा ने 8 सीटों पर उतारा उम्मीदवार, मायावती ने इनके नाम पर लगाई मुहर

11 हजार रुपये खर्च करके मेरठ से सपेरे बुलाए गए। घंटों तक सपेरों के साथ पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन करती रही लेकिन नागिन नहीं मिली। सपेरों के साथ नागिन खोजती पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। हालांकि, वन विभाग का कहना है कि वे लोग गुरुवार से नए सिरे से नागिन की खोज करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com