Wednesday - 10 January 2024 - 2:32 AM

क्या महाराष्ट्र में चल पाएगी ‘शाह-नीति’

न्‍यूज डेस्‍क

हरियाणा में संकट में फंसी बीजेपी को उबारने के बाद बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह अब महाराष्‍ट्र की समस्‍या का समाधान करने के लिए ‘मिशन महाराष्‍ट्र‘ निकल पड़े। सरकार बनने से पहले ही बढ़ती तकरार को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कमान अपने हाथों में ले ली है।

महाराष्‍ट्र में शिवसेना के सियासी चक्रव्‍यूय से पार्टी को निकालने के लिए अमित शाह महाराष्‍ट्र दौरे भी जाएंगे। अमित शाह 30 अक्‍टूबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से ‘शिष्‍टाचार भेंट’ करने उनके आवास ‘मातोश्री’ जा सकते हैं।

दोनों की इस मुलाकात को महाराष्‍ट्र में चल रहे राजनीतिक तनाव को कम करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। रविवार को दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने से शिवसेना का आंकड़ा 60 हो गया है जिससे उसका आत्‍मविश्‍वास बढ़ा है। 30 को ही बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता नियुक्‍त करने वाली है।

हालांकि, महाराष्‍ट्र बीजेपी के प्रवक्‍ता गिरीश व्‍यास ने नागपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘शाह पहले भी मातोश्री जा चुके हैं इसलिए अगर वह इस बार भी जाते हैं तो यह महज शिष्‍टाचार भेंट ही होगी।’

दरअसल, बीजेपी नहीं चाहती कि शाह की इस मुलाकात को शिष्‍टाचार भेंट से ज्‍यादा के रूप में देखा जाए क्‍योंकि महाराष्‍ट्र में चल रही राजनीतिक रस्‍साकशी के दौरान शिवसेना और बीजेपी में से कोई भी खुद को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगी।

वैसे दोनों ही दलों ने पर्दे के पीछे से एक-दूसरे को मात देने का खेल शुरू कर दिया है। महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दो दिन पहले कहा था कि 15 निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने के लिए पार्टी को समर्थन देने का वादा किया है।

दूसरी तरफ शिवसेना भी बीजेपी के साथ मोलभाव करने की अपनी ताकत को बढ़ाने के क्रम में निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। शिवसेना को रविवार को ही विदर्भ की प्रहर जनशक्ति पार्टी के दो विधायकों ने समर्थन दिया।

 

अचलपुर के विधायक बाच्‍चू काडु और मेलघाट से विधायक राजकुमार पटेल ने शिवसेना को समर्थन देने की पेशकश की थी। शिवसेना के पास पहले से दो और निर्दलीय विधायकों का समर्थन है, इस तरह उसकी संख्‍या 60 तक पहुंच गई है।

बीजेपी और शिवसेना दोनों ही जोरशोर से निर्दलीय विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं और ये विधायक भी दोनों दलों से अपनी शर्तों पर समर्थन देने की बात कह रहे हैं। शिवसेना की मंशा है कि वह बीजेपी को इतना मजबूर करदे कि वह शिवसेना के बिना सरकार न बना पाए।

बता दें कि बीजेपी से महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्म्युले पर सरकार बनाने की मांग कर रही शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को पार्टी के मुखपत्र सामना में एक लेख लिखकर इस बारे में बीजेपी को साफ संदेश दिया है। राउत ने लिखा, भले ही 2014 की अपेक्षा शिवसेना ने इस चुनाव में कम सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन सत्ता का रिमोट अब उद्धव ठाकरे के पास है।

संजय राउत अकेले नेता नहीं हैं जो इस तरह के बयान दे रहे हैं। हालांकि बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाने के बाद आश्‍वसत है कि महाराष्‍ट्र में उसकी ही सरकार बनेगी। लेकिन शिवसेना अपने पूराने रंग लौटते हुए पहले बार विधायक बने आदित्‍य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग पर अड़ी हुई है। अब ये देखना बेहद दिलचस्‍प होगा कि अमित शाह इस महाराष्‍ट्र की इस नूराकुश्‍ती में शिवसेना को किस तरह पटकनी देते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com