Sunday - 7 January 2024 - 9:14 AM

बिहार चुनाव : पिक्चर अभी बाकी है?

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार के चुनावी परिणाम की तस्वीर दिखने लगी है। अब के जो रूझान आए है उस हिसाब से बिहार में एक बार एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन हाल-फिलहाल यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। यदि ये कहें कि पिक्चर अभी बाकी है तो गलत नहीं होगा।

दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि 47 सीटों पर वोटों का अंतर सौ से भी कम है। जिस रफ्तार से अभी तक मतों की गिनती हुई है और जितनी सीटों पर सौ से भी कम वोटों का अंतर दिख रहा है, उस हिसाब से बाजी कभी भी पलट सकती है।

अभी तक के रुझान के अनुसार एनडीए 125, महागठबंधन 107, एलजेपी 3 और अन्य 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं और इसमें बदलाव की प्रबल संभावना है क्योंकि 47 सीटों पर 100 वोटों से कम का अंतर है।

यह भी पढ़ें : बिहार : प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर बढ़ी बीजेपी 

यह भी पढ़ें : धनतेरस के दिन ये कथा सुनने से धन संबंधी समस्या होती है दूर

बिहार में नतीजों वाला पिक्चर अभी इसलिए भी बाकी है, क्योंकि 12 बजे तक महज 20 फीसदी वोटों की ही गिनती हुई है। इसके अलावा, बिहार में 25 सीटों पर 500 वोट से कम का अंतर दिख रहा है। इसके अलावा 29 सीटें ऐसी हैं, जहां पर 500-100 वोटों का अंतर है। ऐसे में पूरी संभावना है कि असली नतीजों में कुछ भी उलटफेर हो सकता है।

बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 243 है और 122 जादुई आंकड़ा है।

चुनाव आयोग ने जो बयान दिया है, उससे भी ऐसे ही संकेत मिल रहे है कि अभी बिहार चुनाव की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हुई है।

आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि 12 बजे तक 20 फीसदी वोटों की गिनती हुई है और नतीजों के लिए देर शाम का इंतजार करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :  दिवाली से पहले व्हाट्सअप ने लॉन्च किया ये ऑप्शन

यह भी पढ़ें :  Bihar Election Result LIVE : एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि अभी तक सिर्फ 20 फीसदी मतों की गिनती हुई है। 45 फीसदी बूथ ज्यादा है और हर बूथ पर एक ईवीएम होता है। इसलिए 23 से 51 राउंड तक हो सकती है गिनती, जो पहले थोड़ी कम होती थी। आयोग ने कहा कि देर शाम तक आएंगे पूरे नतीजे।

इधर, चुनाव आयोग ने 243 सीटों का जो रुझान जारी किया है, उसके हिसाब से एनडीए बहुमत से आगे निकल गया है। रुझान में एनडीए 125 सीटों पर लीड कर रहा है, जिसमें भाजपा 70 पर और जदयू 48 पर है। वहीं, महागठबंधन 106 सीट पर लीड करता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : क्या बिहार की सत्ता की चाबी वाकई चिराग पासवान के पास ही है?

यह भी पढ़ें :  एग्जिट पोल धाराशाई, कांटे की टक्कर में जानिये कौन बनाएगा सरकार, फिर चौंकायेगा बिहार

अब तक के रुझान के अनुसार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अभी जो रुझान आए हैं, उसमें भाजपा 70 सीटों पर है जो पिछले विधानसभा चुनाव से करीब 16 सीटें आगे है।

बिहार चुनाव 2015 के नतीजे

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थी। दूसरे नंबर पर नीतीश की पार्टी जेडीयू थी। उसे 71 सीटें हासिल हुई थीं। इसके अलावा बीजेपी को 54, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थीं।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2015 में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी, मगर बाद में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com