Monday - 28 October 2024 - 7:56 AM

Bihar Election Result LIVE : मोदी-नीतीश की डबल इंजन वाली सरकार पर बिहार ने जताया भरोसा

  • बिहार विधानसभा के लिए 243 सीटों पर तीन चरणों में वोट डाले गए
  • चुनाव में जीत के लिए बहुमत का आँकड़ा 122 है
  • नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और लगातार चौथी बार सीएम के लिए चुनावी मैदान में हैं
  • तेजस्वी यादव विपक्ष के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं 
  • कोरोना महामारी के बीच बिहार पहला राज्य है जहां विधानसभा चुनाव हो रहा है

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव में आज परिणाम का दिन है। सुबह 8 बजे से सभी 243 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआत में पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।

करीब दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब NDA 123 और महागठबंधन 106 सीटों पर आगे है। जबकि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी 7 और अन्य 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। रूझानों के मुताबिक एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है।

फिलहाल अभी तक तीन सीट के नतीजे सामने आए है, जिनमें दो पर एनडीए और एक पर आरजेडी को जीत मिली है। जिस हिसाब से अभी तक रूझान आया है उससे तो ऐसा ही लग रहा है कि लोगों ने मोदी-नीतीश की डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा किया है। महागठबंधन ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि दोनों के बीच सीटें का अंतर काफी कम है।

हालांकि तमाम एग्जिट पोल्स में इस बार महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया गया है। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं।

बाहुबली आगे या पीछे?: तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के अलावा दबंग रीतलाल यादव पर भी दांव लगाया है। वह दानापुर विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन इस सीट पर बीजेपी की आशा सिन्हा आगे चल रही हैं।

रूझानों में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ है।  करीब सवा दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब बीजेपी और जेडीयू के एनडीए को बहुमत मिल गया है। जबकि आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन लगातार पिछड़ रहा है। अब एनडीए 123 और महागठबंधन 106 सीटों पर आगे है,  जबकि चिराग पासवान की एलजेपी सात और अन्य दो सीटों पर आगे है।

बीजेपी दफ्तर में बदली तस्वीर: राजधानी पटना में बीजेपी के दफ्तर में सुबह में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन अब जबसे रूझानों में एनडीए ने महागठबंधन को पछाड़ा है, तबसे एनडीए खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है।  बीजेपी दफ्तर में अब पार्टी के कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए हैं।   वहीं, जेडीयू दफ्तर में भी लोग ‘फिर से नीतीश कुमार’ के नारे लगा रहे हैं।

रूझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी अब 70 सीटों पर आगे चल रही है,  जबकि जेडीयू 49 सीटों पर आगे है. वहीं आरजेडी 69 और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है।

चुनाव के नतीजों को लेकर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा है कि चुनाव का अपना मिजाज होता है. तीनों चरण में मतदाताओं ने अपना मिजाज दिखा दिया है। मतदाता न केवल मंगलवार को ‘जनादेश’ देगी, बल्कि आदेश देगी बिहार के बदलाव का। नए बिहार के निार्मण के और यह होकर रहेगा।”

बिहार के चुनाव नतीजों पर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लगता है अब लोग बिहार में जंगलराज खत्म कर रहे हैं। राज्य में अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए सरकार नाकाम रही है, इसलिए जनता इस बार नाराज दिखाई दे रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com