Sunday - 7 January 2024 - 6:25 AM

बिहार चुनाव : ईवीएम में धांधली को लेकर छपरा में भारी बवाल

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार में दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न हो गया। मतदान के दौरान कई जगह हंगामा देखने को मिला। छपरा में तो ईवीएम में आई गड़बड़ी को लेकर भारी बवाल हो गया।

मतदाताओं का कहना था कि वह लोग लालटेन का बटन दबा रहे थे, लेकिन उनका वोट कमल पर जा रहा था। कई लोगों ने तो यह भी कहा कि वे एक वोट डाल रहे हैं लेकिन बीजेपी को पांच वोट मिल रहे हैं।

लोगों ने आरोप लगाया कि मतदान में खुलेआम धांधली की गई लेकिन आयोग की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पिछले कुछ चुनावों में लगातार ईवीएम में धांधली का आरोप लग रहा है। राजनीतिक दल भी लगातार सवाल उठाती रही हैं लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने कभी यह बात नहीं मानी।

मंगलवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ईवीएम को लेकर आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था, ईवीएम में चिप होती है और इसे हैक भी किया जा सकता है। इसीलिए विकसित देश बैलट पेपर का इस्तेमाल करते हैं और छोटे व विकासशील देश ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

‘द लाइव टीवी’  नाम के एक यूट्यूब चैनल ने वीडियो दिखाते हुए दावा किया है कि यहां पर लोगों ने भारी हंगामा किया। एक शख्स कहता है, ‘पूरा प्रशासन मिला हुआ है। वोटिंग का समय 7 बजे का है लेकिन 8 बजे तक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।’  सवाल यह है कि जब वोटिंग शुरू नहीं हुई थी तो आखिर बीजपी को वोट गया कैसे? वीडियो में बताया गया कि यह गडख़ा में मुबारकपुर का पोलिंग बूथ है।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव : अमेरिका में किसकी होगी सरकार?

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव में क्या कर रहे हैं राहुल गांधी? 

सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुबारकपुर में पोलिंग बूथ पर धांधली हो रही है। हालांकि प्रशासन की तरफ से कोई बात नहीं कही गई है।

मालूम हो कि बिहार में दूसरे चरण के मतदान कई जगहों पर तकनीकी खामी की वजह से देर से शुरू हुए थे। हालांकि बाद में दिक्कतों को दूर कर लिया गया और सुचारु रूप से चुनाव कराए गए। दूसरे चरण के मतदान में बिहार में 54 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े। अब सिर्फ एक चरण का मतदान बचा हुआ है जो 7 नवंबर को होना है। इसके बाद 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  तो क्या गांगुली राजनीति के मैदान में करेंगे कप्तानी?

यह भी पढ़ें : वैक्सीन से पहले आ सकती है कोरोना की दवा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com