कुमार भवेश चंद्र
एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके साथ ही चौथी बार उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सातवीं बार वे शपथ लेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में एनडीए विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के रूप में पटना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार के विधायक दल के नेता चुने जाने का ऐलान किया।
यह भी पढ़े: नीतीश मुख्यमंत्री तो बनेंगे लेकिन बीजेपी के सामने होगी कई शर्तें
सुशील मोदी को झटका, बीजेपी ने तार किशोर प्रसाद को सदन का नेता चुना
इससे पहले नीतीश के सरकारी आवास पर ही बीजेपी विधायक दल की बैठक भी हुई, जिसमें विधायक दल के नेता और उप नेता का चुनाव हुआ। बीजेपी विधायकों ने वैश्य समुदाय से आने वाले तार किशोर प्रसाद को विधायक दल का नेता चुना है जबकि पिछड़ी जाति की रेणु देवी को उपनेता चुना।
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
इसके बाद ही अंतिम रूप से तय हो गया कि विधायकों ने सुशील कुमार मोदी का एक बार फिर से उप मुख्यमंत्री के रूप में पार्टी ने स्वीकार नहीं किया। हालांकि इस पद के लिए अभी भी वे नीतीश कुमार की पसंद बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से सुशील मोदी को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने का आग्रह भी किया था। लेकिन पार्टी ने किसी और रणनीति के तहत नए नेता का चुनाव किया है।
यह भी पढ़े: किसने कहा-CM होंगे नीतीश पर रिमोट कंट्रोल होगा किसी और के हाथ
सुशील मोदी ने भी पार्टी के फैसले पर लगाई मुहर
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर नेता और उप नेता चुने जाने पर तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को बधाई दी। उनके तीसरे ट्वीट से साफ हो गया कि वे उप मुख्यमंत्री के रूप में रेस से बाहर हो चुके हैं और पार्टी नेतृत्व के फैसले को उन्होंने स्वीकार कर लिया है। अपने ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा है, भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
यह भी पढ़े: सुशील मोदी का छलका दर्द, कहा- कोई नहीं छीन सकता मेरा ये पद
केंद्र में मंत्री बनेंगे सुशील मोदी
दीपावली से पहले ही सुशील मोदी को दिल्ली तलब कर पार्टी ने उन्हें भविष्य की रणनीति के बारे में भरोसे में ले लिया है। माना जा रहा है कि वे अब केंद्र में मंत्री बनाए जाएंगे। पटना में उनके राज्य सभा में भेजे जाने की चर्चा भी तेज रही। बहरहाल कल शाम 4.30 बजे नीतीश कुमार को शपथ दिलाने की तैयारी जोर पकड़ चुकी है।
मंत्रियों के नाम पर अटकलें तेज, मुकेश सहनी बनेंगे मंत्री
इसके साथ ही मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर अटलकों का बाजार गर्म है। बीजेपी और जेडीयू कोटे से मंत्रियों के नामों की चर्चा शुरू हो गई है। इसके साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तान आवामी मोर्चा को एक एक मंत्री पद मिलने की उम्मीद है।
चर्चा है कि विकासशील इंसान पार्टी की ओर से उसके नेता मुकेश सहनी को मंत्री बनाया जाएगा जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी अपने बेटे को मंत्री बनाने की पेशकश कर चुके हैं। सहनी और जीतनराम के बेटे दोनों ही चुना हार चुके हैं। उन्हें मंत्री पद दिया जाता है तो उन्हें विधान परिषद में एंट्री दिलानी होगी।