Thursday - 8 June 2023 - 10:53 AM

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने कसा साध्वी प्रज्ञा पर तंज

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट्स मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान ने भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार और मालेगांव ब्लास्ट मामले में बेल पर बाहर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादास्पद बयान पर कमेंट किया है।

दरअसल, बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने अभिनेता कमल हासन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। ऐसे लोगों को जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी।

https://twitter.com/GAUAHAR_KHAN/status/1129028225357602817

हालांकि बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के इस बयान से किनारा कर लिया और इसके बाद प्रज्ञा ने प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगी और उन्होंने अपना बयान भी वापस ले लिया. प्रज्ञा के इसी बयान पर अब गौहर खान ने कमेंट किया। उन्होंने ट्विटर के जरिए लिखा, चलो बच्चों, सारे खुश हो जाओ, सॉरी बोल दिया, सॉरी बोल दिया। लेकिन फिर भी चुनाव तो लड़ेंगे। गौहर के इस ट्वीट को स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया।

गौहर के इस ट्वीट को अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी रीट्वीट किया है। गौहर खान अक्सर सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करती रही हैं। वही साध्वी प्रज्ञा भी अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में घिर चुकी हैं।

योगी सरकार में अपराधियों के होसलें बुलंद, मंत्री से मांगी रंगदारी

12 मई को अरावकुरिचि में कमल हासन ने कहा था, ‘आजाद भारत का पहला आतंकी हिंदू था। उसका नाम नाथूराम गोडसे था। यहीं से आतंक की शुरुआत हुई थी।’ भाजपा, अन्नाद्रमुक, संघ और हिंदू महासभा कमल के इस बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं। इसी कड़ी में साध्वी प्रज्ञा ऐसी बात कह गईं कि बीजेपी ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया।

 

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com