Tuesday - 16 January 2024 - 3:18 AM

…तो इस वजह से बिहार में बीजेपी उम्मीदवार योगी की सभा की कर रहे हैं मांग

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी आदित्नाथ चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के पंसदीदा स्टार प्रचारक बन गए हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गए हैं।

अब चूंकि बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है तो एक बार फिर उनकी मांग बढ़ गई है। बिहार में बीजेपी उम्मीदवार मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ की सभा कराने की मांग कर रहे हैें।

रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूंची में वैसे तो कई नाम हैं लेकिन बिहार के बीजेपी प्रत्याशी पीएम प्रधानमंत्री मोदी के बाद यूपी सीएम योगी की चुनावी सभा अपने क्षेत्र में चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : कौन हैं खुशबू सुंदर जिन्होंने बीजेपी के लिए छोड़ दिया कांग्रेस का हाथ?

यह भी पढ़ें :  कत्ल के आरोपियों को टिकट देने पर तेजस्वी ने क्या कहा ? 

यूपी की सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस भी प्रदेश में चुनाव हुए हैं वह वहां प्रचार करने जरूर गए।
कर्नाटक, त्रिपुरा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतरे।

बिहार में योगी की चुनावी सभा की मांग हो रही है। बीजेपी नेताओं के मुताबिक योगी की सभा में भीड़ उमड़ती है और उन्हें लोग ध्यान से सुनते भी हैं, इस लिए बिहार के अधिकांश प्रत्याशी उनकी जनसभा कराना चाहते हैं।

इसके अलावा एक बड़ा कारण यह है कि वह मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गोरखपुर के गोरक्ष पीठ के महंत भी हैं। बिहार में ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है जिनकी इस मठ में आस्था है। बिहार से हजारों-लाखों की संख्या में लोग मकर सक्रांति पर आयोजित उत्सव में शामिल होने के लिए गोरक्ष पीठ आते हैं।

यह भी पढ़ें : क्या लोजपा के प्रति जदयू व बीजेपी का बदलेगा तेवर?

यह भी पढ़ें : ‘फाइव स्टार दलित नेता’ की छवि के सवाल पर क्या कहते थे रामविलास पासवान

यह भी पढ़ें : 51 साल में पहली बार होगा रामविलास पासवान के बिना बिहार में चुनाव

इस मामले में गोरखपुर के वरिष्ठï पत्रकार सुशील वर्मा कहते हैं, योगी कट्टर हिंदुत्व के प्रतीक है। बीजेपी हर राज्य उनके इसी छवि का इस्तेमाल करती है। बिहार में भी बीजेपी उनकी इसी छवि का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा एक कारण यह है कि गोरखपुर से सटे बिहार के कई जिलों के लोगों में गोरखनाथ मंदिर के प्रति अगाध आस्था है और मुख्यमंत्री मंदिर के महंथ है।

वहीं बिहार के एक बड़े भाजपा नेता के मुताबिक प्रचारकों की लिस्टजारी हो जाने के बाद अब नेताओं के कार्यक्रम तय हो रहे हैं। इसकी घोषणा जल्द ही हो जाएगी कि कौन नेता कहां रैली करेगी। वैसे पार्टी ने इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है।

स्टार प्रचारक सूंची में किसको मिली जगह

बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई है उसमें पीएम मोदी के अलावाा, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और अभिनेता मनोज तिवारी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावे प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ संजय जायसवाल, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का नाम शामिल है। इसके साथ ही भाजपा की सूची में स्मृति ईरानी और बिहार की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह का नाम भी है। बिहार के कई नेताओं को इस सूची में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : रिसर्च : कुंवारे और कम कमाने वाले पुरुषों में कोरोना का खतरा ज्यादा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इज्जत टीआरपी में नहीं खबर की सच्चाई में है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com