Thursday - 11 January 2024 - 6:57 PM

नए साल में इस झटके के लिए रहे तैयार क्योंकि बढ़ जाएंगे इनके दाम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नयी दिल्ली। आने वाले साल को लेकर लोग बेहद उत्साहित है। साल 2020 की महामारी के चलते हर कोई परेशान रहा इसलिए लोग 2021 में अच्छा होने का इंतज़ार कर ही रहे है कि 2021 का पहला झटका लग गया है।

नए साल से एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और दूसरे कुछ होम अप्लायंसेस की कीमतें 10% तक बढ़ सकती हैं। इसकी मुख्य वजह कॉपर, एल्यूमिनियम और स्टील की कीमतों में वृद्धि होना है। इसके अलावा, समुद्री और हवाई माल भाड़े में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

ये भी पढ़े: नए वायरस को लेकर सीएम योगी ने दिए ये सख्त आदेश

ये भी पढ़े: प्रसिद्ध नृत्य इतिहासकार सुनील कोठारी ने छोड़ी दुनिया

मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि ग्लोबल वेंडर्स से सप्लाई कम होने की वजह से टीवी पैनल्स की कीमतों में 200% की वृद्धि हुई है, वहीं क्रूड की कीमतें बढ़ने के चलते प्लास्टिक भी महंगी हो गई है। इसके चलते जनवरी से पैनासोनिक इंडिया, एलजी और थॉमसन ने अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं सोनी ने कहा कि वह अभी हालात का जयजा ले रही है। इसके बाद वो कीमतो में बढ़ोतरी पर फैसला करेगी।

पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ मनीष शर्मा का कहना है कि लागत मूल्य मे बढ़ोत्तरी होने की वजह से उनके उत्पाद महंगे होंगे। पैनासोनिक के उत्पाद की कीमतें जनवरी में 6-7% तक बढ़ सकती हैं। वहीं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सभी उत्पाद 1 जनवरी से 7-8% तक महंगे होंगे। इनमें टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज भी शामिल है।

ये भी पढ़े: गाड़ी चलाने वालों को सरकार ने दी थोड़ी और मोहलत

ये भी पढ़े: नीतीश ने JDU अध्यक्ष पद छोड़ा

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के वीपी (होम अप्लायंस) विजय बाबू ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों और धातुओं में तांबा और एल्यूमीनियम के रूप में वृद्धि हुई है। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गई हैं, इसलिए प्लास्टिक सामग्री की लागत भी काफी हद तक बढ़ गई है। इसकी भरपाई के लिए कीमत में बढ़ोतरी करना जरूरी है।

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील नय्यर ने कहा कि कंपनी अभी ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में है। अभी कंपनी को कीमतों में बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला लेना बाकी है। हालांकि सोनी ने संकेत दे दिया है कि वह भी कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है।

नय्यर ने कहा कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है और कीमतें कितनी बढ़ाई जाएं, इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। सोनी का कहना है कि अभी वर्क फ्रॉम होम के चलते प्रोडक्ट्स की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई सीमित है, क्योंकि फैक्ट्रियों में पूरी क्षमता के साथ उत्पादन नहीं हो रहा है। इससे आपूर्ति में कमी है, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी संभव है।

ये भी पढ़े: भारत करेगा कमाल, बनेगा बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश: रिपोर्ट

ये भी पढ़े: मोदी जी ! बादल सरोज का यह खत आपको जरूर पढ़ना चाहिए

फ्रेंच इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन और कोडक के ब्रांड सुपर प्लास्ट्रोनिक्स का कहना है कि टीवी ओपनसेल की कीमत 200% बढ़ चुकी है। कंपनी का कहना है कि बाजार में इसकी कमी भी है। इसलिए थॉमसन और कोडक ने एंड्रॉइड टीवी की कीमतें जनवरी से 20% बढ़ाने का फैसला किया है।

लगभग सभी कंपनियों का कहना है कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण खनन गतिविधियों में कमी आई है। इससे जरूरी मेटल की कीमत तेजी से बढ़ी है। वहीं कंटेनर की कमी से माल ढुलाई लगात में भी पांच से छह गुनी की बढ़ोतरी हुई है। इससे कुल लागत में 20-25% की बढ़ोतरी हुई है।

सीईएएमए के अध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, निकट भविष्य में ब्रांडों की कीमतों में 8-10% की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे अगली तिमाही में समग्र मांग में बाधा आ सकती है।

ये भी पढ़े: ICC Awards : विराट की धमक, माही भी पीछे नहीं

ये भी पढ़े: LETTER TO MODI, THE DICTATOR – आपको जगाने के लिए जान दे रहा हूँ प्रधानमन्त्री जी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com