Wednesday - 10 January 2024 - 2:00 PM

बैंकों ने आरबीआई के साथ ही किया खेल, जमा करवाए इतने नकली नोट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नोटबंदी के बाद अलग- अलग बैंकों ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को ही चूना लगा दिया। 2017 से 2018 के बीच नोटबंदी के बाद अलग-अलग बैंकों ने आरबीआई में एक करोड़ के नकली नोट जमा करवाए हैं।

आरबीआई की करेंसी चेस्ट में 500 रुपए के 9753 और 1000 के 5783 जाली नोट मिले हैं, जिसके बाद से बैंक महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। हालांकि आरबीआई की तरफ से महानगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़े: कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, सैंकड़ों नेता गिरफ्तार

ये भी पढ़े: मुल्क का चेहरा

लखनऊ के महानगर थाने में जाली नोट को लेकर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उनके करेंसी चेस्ट में अलग- अलग बैंकों से 2017 से 2018 के बीच में करोड़ों रुपये जमा कराये गये।

ये भी पढ़े: आपका मेहमान ट्रेन से आएगा तो आपको देना होगा यूज़र चार्ज

ये भी पढ़े: यूपी में दुर्गा पूजा पंडालों पर लगाई रोक, लेकिन रामलीला को अनुमति

अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 के बीच में जमा किये गये नोटों में एक करोड़ पांच लाख रुपये जाली मिले हैं। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने फोरेंसिस टीम से नोटों की जांच में मदद भी मांगी है।

आरबीआई सहायक प्रबंधक रंजना मरावी के मुताबिक अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 के बीच करेंसी चेस्ट में 15436 नोट नकली जमा हुए थे। जांच के दौरान 500 के 9753 और एक हजार रुपये के 5783 नोट जाली मिले। बरामद हुए कुल नोट एक करोड़ 5 लाख रुपये के करीब हैं। इस मामले में सहायक प्रबंधक की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है।

साथ ही महानगर पुलिस से नकली नोटों की फोरेंसिक जांच कराने के लिए भी कहा गया है। इंस्पेक्टर महानगर यशकांत सिंह के मुताबिक रंजना मरावी की शिकायत पर भारतीय मुद्रा का प्रतिरुपण करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े: यूपी के मंत्री पर भारी हैं भूमाफिया, पार्क की ज़मीन पर 10 साल से कब्जा

ये भी पढ़े: मौत के बाद सुशांत कैसे हीरो से विलेन बन गए…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com