Wednesday - 10 January 2024 - 6:28 AM

इस बैंक में है खाता तो जान ले कैसे करेंगे व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने व्हाट्सएप पर बैकिंग सुविधाएं शुरू करने की घोषणा की है। बैंक ने बताया कि उसके ग्राहक व्हाट्सएप पर बैलेंस और चेक के स्टेटस की जानकारी ले सकेंगे, मिनी स्टेटमेंट देख सकेंगे तथा चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकेंगे।

वे जरूरत पड़ने पर इसी माध्यम से अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करा सकेंगे तथा बैंक की डिजिटल सेवाओं एवं उत्पादों की जानकारी लेने के साथ ही इसके लिए आवेदन या पंजीकरण भी करा सकते हैं।

ये भी पढ़े: कांग्रेस से क्यों दूरी बनाने लगे हैं यूपीए के सहयोगी दल

ये भी पढ़े: बगैर बैट और बाल के शुरू होने वाली है महेन्द्र सिंह धोनी की दूसरी पारी

Image

इस सेवा के इस्तेमाल के लिए अपने स्मार्टफोन में ‘8433888777’ नंबर सेव करना होगा और इसके बाद अंग्रेजी के बड़े अक्षरों ‘एचआई’ टाइप करके व्हाट्सएप मैसेज भेजना होगा। इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिये बैंकिंग सेवाएं सभी दिन, चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी।

इसके लिए न तो कोई अलग ऐप डाउनलोड करना होगा और न ही कोई अतिरिक्त शुल्क देना होगा। जो लोग बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे भी बैंक के उत्पादों और एटीएम तथा शाखा का पता ह्वाट्सऐप पर जान सकेंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक ए.के. खुराना ने उम्मीद जताई कि व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिये ग्राहक घर बैठे अपनी बैंकिंग से जुड़ी जरूरतें पूरी कर सकेंगे।

ये भी पढ़े: वर्षा राउत को देने हैं 55 सवालों के जवाब, हर सवाल है एक लाख का

ये भी पढ़े: कोरोना काल में राष्ट्रपति जो बाइडन के उद्घाटन समारोह में क्या होगा खास

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com