Monday - 5 June 2023 - 2:06 AM

समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में इसलिए नहीं आये आजम खान

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ / रामपुर. दो साल दो महीने 23 दिन सीतापुर जेल में गुज़ारने के बाद अपने घर रामपुर पहुंचे मोहम्मद आज़म खान के बारे में यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि रविवार को वह लखनऊ में रहेंगे. लखनऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक थी लेकिन न तो आज़म खान इस बैठक में पहुंचे न उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और न ही शिवपाल सिंह यादव. समाजवादी पार्टी के इन तीन महत्वपूर्ण विधायकों का समाजवादी पार्टी की विधानमंडल बैठक में शामिल न होना कई सवालों को खड़ा कर गया. कहा जा रहा है कि नाराजगी बहुत गहरी है.

हालांकि आज़म खान ने रामपुर में कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है. वह लखनऊ तक का सफ़र नहीं कर सकते हैं. अभी आराम करना है, वर्ना तो लखनऊ जाना ही है, अभी तो विधायक पद की शपथ भी नहीं ली है. आज़म खान रविवार को अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म के साथ अपने घर से निकले और रामपुर जेल पहुंचे. वहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की. जेल में बंद समाजवादी पार्टी के इन कार्यकर्ताओं को आज़म खान का बेहद करीबी माना जाता है.

आज़म खान ने कहा कि वह नाराज़ किसी से भी नहीं हैं लेकिन उन सभी के शुक्रगुजार ज़रूर हैं जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए दुआ की. वह चाहे समाजवादी पार्टी का हो, चाहे बहुजन समाज पार्टी का हो, कांग्रेस और टीएमसी का हो, यहाँ तक की चाहे वह बीजेपी का ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि जिसने भी मेरे बारे में सोचा उन सभी का शुक्रिया. खासकर सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया.

यह भी पढ़ें : नये सियासी घमासान की इबारत लिख सकती है आज़म खान की ज़मानत

यह भी पढ़ें : … आखिर अखिलेश ने आज़म खां को लेकर खोली ज़बान, कहा…

यह भी पढ़ें : यूपी की सियासत का हॉट केक बनते जा रहे हैं आज़म खां

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com